Welcome to Soochna India   Click to listen highlighted text! Welcome to Soochna India
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)मथुरा

वाहन चलाते समय यातायात नियमों का करें पालन- जिलाधिकारी मथुरा पुलिकित खरे

जिले में सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के तहत जिला मुख्यालय पर जिलाधिकारी, तहसील मुख्यालयों पर उप जिलाधिकारी एवं ब्लाक मुख्यालयों पर खण्ड विकास अधिकारियों के अगुवाई में बनायी गई ऐतिहासिक मानव श्रृंखला एवं दिलायी गई सड़क सुरक्षा शपथ

अधिक से अधिक लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक करना ही ’सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला का मुख्य उद्देश्य

यातायात नियमों का पालन कर सड़क दुर्घटनाओं से बचें

मथुरा। नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती पर आयोजित ’’सड़क सुरक्षा माह’’ के अन्तर्गत ’सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला’ एवं सड़क सुरक्षा शपथ दिलायी गई। जिलाधिकारी पुलकित खरे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय एवं मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना सहित अन्य अधिकारीगणों ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी की जयन्ती पर विशाल मानव श्रृंखला बनायी एवं पुलिस, प्रशासन, स्वास्थ्य, पंचायत, नगर निगम, राजस्व, शिक्षा, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट, सिविल डिफेंस, होम गार्डस, समस्त विभागों के अधिकारी व कर्मचारी, एनजीओ, स्वयं सेवी संस्थाओं, सदभावना, सामाजिक संगठनों, स्कूल एवं काॅलेजों के छात्र-छात्राओं आदि के साथ सड़क सुरक्षा की शपथ ली।
इस अवसर पर आम जनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किए जाने हेतु कलेक्ट्रेट गेट से बांयी ओर टैंक चैराहा-बीएन पौद्वार काॅलेज तक तथा कलेक्ट्रेट गेट से दांयी ओर तहसील-वेटनरी-औरंगाबाद-गोकुल बैराज तक ऐतिहासिक वृहद ’सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला’ बनाई गई। कार्यक्रम का मुख्य आयोजन कलेक्ट्रेट मुख्य द्वार पर किया गया।
मानव श्रृंखला में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों के ऐतिहासिक जनसैलाब को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जिलाधिकारी ने ’’सड़क सुरक्षा शपथ’’ भी दिलायी गई। इसके अतिरिक्त तहसील मुख्यालयों पर उप जिलाधिकारी, ब्लाक मुख्यालयों पर खण्ड विकास अधिकारियों एवं पंचातयों सचिव व प्रधानों की अगुवाई में ’सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला’ बनायी गई तथा सड़क सुरक्षा शपथ दिलायी गई।
जिलाधिकारी ने मानव श्रृंखला का अवलोकन करते हुए मानव श्रृंखला में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया। जिलाधिकारी ने कहा कि ’सडक सुरक्षा माह’ अभियान 05 जनवरी से प्रारम्भ होकर 04 फरवरी, 2023 तक चलाया जायेगा। इसके द्वारा सडक दुर्घटनाओं को नियंत्रित किया जा सकेगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में सड़क सुरक्षा माह के तहत आज एक विशेष कार्यक्रम ’’सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला’’ का आयोजन किया गया है, जिसमें यह प्रयास किया गया है कि अधिक से अधिक लोगों तक सड़क सुरक्षा के नियमों की जागरूकता हेतु मानव श्रंृखला बनायी गई है। उन्होने कहा कि यह बहुत हर्ष की बात है कि इसमें जनपद के लोगों ने भारी संख्या में प्रतिभाग किया है।
जिला स्तर पर यह मानव श्रृंखला लगभग 05 किलोमीटर तक बनायी गई है, जिसमें भारी संख्या में लोगों ने प्रतिभाग किया है। उन्होने कहा कि सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत परिवहन विभाग के साथ पुलिस, लोक निर्माण, समस्त निर्माण एजेंसी, शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रतिदिन विद्यालयों, नगरीय निकायों एवं ब्लाक स्तर पर सड़क सुरक्षा के प्रति कार्यक्रम आयोजित कर आम जनमानस को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा शपथ दिलायी जिसमें कहा कि प्रतिज्ञा करते हैं कि हम सड़क पर सदैव यातायात नियमों का पालन करेंगे तथा सुरक्षित यात्रा हेतु सदैव दो पहिया वाहन चालाते समय स्वयं व पीछे बैठे व्यक्ति को बीआईएस मानक वाले हेलमेट अवश्य पहनेंगे व पहनायेंगे। चार पाहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगायेंगे, लेन ड्राईविंग के नियमों का पालन करेंगे, गलत दिशा में वाहन नहीं चलायेंगे, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करेंगे, शराब पीकर या नशे की हालत में वाहन नहीं चलायेंगे, सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद हेतु सदैव तत्पर रहेंगे एवं घर पर बच्चे इंतजार कर रहे हैं अतः मैं सदैव सुरक्षित व सावधानी से वाहन चलाऊंगा की शपथ दिलायी।
मानव श्रखंला में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय,मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना,उप जिलाधिकारी सदर अजय जैन,ज्वांइट कलेक्ट्रेट धु्रव खादिया,एसपी यातायात देवेश कुमार शर्मा,अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व योगानन्द पाण्डेय,नगर कलेक्ट्रेट सौरभ दुबे,सीओ यातायात धर्मेन्द्र चैहान, अपर नगर आयुक्त क्रान्ति शेखर सिंह,जिला पंचायतराज अधिकारी किरन चैधरी, सीएमओ डाॅ अजय कुमार वर्मा,आबकारी अधिकारी चन्द्र प्रभात, एआरटीओ मनोज प्रसाद वर्मा, लक्ष्मण प्रसाद,डिप्टी कलेक्टर नीलम श्रीवास्तव, दीपिका मेहर, सिद्धार्थ चैधरी, रामदास पंवार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण, छात्र-छात्राएं एवं भारी संख्या में जनसमुदाय उपस्थित रहा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!