उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)मथुरा
वर्ल्ड मलेरिया दिवस पर नगर निगम द्वारा की गई फॉगिंग
मथुरा। वर्ल्ड मलेरिया दिवस पर नगर निगम के वार्ड नंबर 5 के गांव नगला चीता में स्वास्थ विभाग की टीम ने मच्छरों से फैलने वाली बीमारी को रोकने के लिए गांव में की गई फॉगिंग, नोडल अधिकारी डॉक्टर भूदेव सिंह के नेतृत्व में संजीव मिश्रा माय टीम के पहुंचे नगला चीता गांव में पहुंचकर गांव में जलभराव के स्थलों पर की फॉकिंग, फागिंग कराने के साथ-साथ मच्छरों से बचाव के तरीके भी बताए, फागिंग कराने में साथ में रहे भाजपा नेता भुवनेश रावत व वरिष्ठ समाजसेवी कृष्णकांत रावत मुकुल अभिषेक रावत आदि लोग रहे मौजूद।