Welcome to Soochna India   Click to listen highlighted text! Welcome to Soochna India
अपराध (Crime)इधर उधर कीउत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)फटाफट खबरेंमथुरा

लाल ट्राली बैग में अज्ञात बालिका की हत्याकाण्ड का मथुरा पुलिस ने किया सफल अनावरण,ऑनर किलिंग के मामले में युवती के माता-पिता गिरफ्तार

मथुरा।यमुना एक्सप्रेस वे के राया कट के पास सूटकेस में मिली युवती की लाश का मथुरा पुलिस ने किया खुलासा,मां-बाप ने ही बेटी को उतारा था मौत के घाट,बिना माता-पिता की सहमती से शादी करने पर लाइसेंसी रिवाल्वर से बेटी की दो गोली मारकर कर दी थी हत्या, शव सूटकेस में बंद कर 18 नवम्बर की सुबह 3 बजे यमुना एक्सप्रेस वे मथुरा के राया कट के पास माता-पिता ने फेंका था,ऑनर किलिंग के मामले में युवती के माता-पिता गिरफ्तार।

जनपद की राया पुलिस टीम व स्वाट टीम द्वारा डीसीआरबी कार्यालय व एनसीआरबी के जिपनैट पर अपलोड 20 से 22 वर्ष की लडकियों की गुमशुदगी की सूचनाओं के डाटाबेस पर दिन रात गहनता से कार्य करते हुये लडकियों वर्ष की गुमशुदगी के सम्बन्ध में जानकारी हेतु सूचना संकलित की गयी । बरामद बालिका के शव की शिनाख्त हेतु दैनिक समाचार पत्र व सोशल मीडिया के माध्यम से फोटो व विवरण वायरल कर तथा घटनास्थल के आसपास,आवागमन के रास्तों व टोल प्लाजा आदि करीब 250 सी.सी.टी.वी. फुटेज खंगालकर शिनाख्त हेतु प्रयास किये गये । थाना राया पुलिस टीम द्वारा अज्ञात शव के बारे में डोर टू डोर जानकारी करते हुये गांव मोडबन्द थाना बदरपुर दिल्ली पहुंचकर अज्ञात शव की फोटो दिखाकर जानकारी की गयी तो इसके फलस्वरुप अज्ञात बालिका की पहचान आयुषी पुत्री नितेश यादव निवासी गली नं. 65 बदरपुर मोड बन्द एक्सटेन्शन थाना बदरपुर दिल्ली के रुप में हुयी ।
श्रीमती बृजवाला पत्नी नितेश यादव व आयुष (पुत्र) निवासीगण गली नं. 65 बदरपुर मोड बन्द एक्सटेन्शन थाना बदरपुर दिल्ली ने दिनांक 20.11.22 को अपनी बेटी आयुषी उम्र करीब 22 वर्ष की मोर्चरी मथुरा पर पहुंचकर पहचान की व थाना राया पर लिखित तहरीर भी दी । उक्त घटना के सम्बन्ध में द्वारा मुखबिर सूचना मिली कि आयुषी की हत्या उसी के माता पिता ने की है । जिसके सम्बन्ध में आयुषी के पिता नितेश यादव व माता बृजवाला एवं बेटे आयुष से पूँछताछ करने पर पता चला कि –
• आयुषी डी.जी.आई.टी. जनकपुरी दिल्ली में B.C.A. की फाईनल वर्ष की छात्रा थी ।
• आयुषी घर से बिना बताये चली जाती थी जिस कारण माता पिता बदनामी के कारण लडकी से परेशान रहते थे ।
• दिनांक 17.11.22 को दोपहर समय करीब 14.00 बजे आयुषी का उसके माता – पिता से विवाद हो गया था । जिस पर उसके पिता नितेश यादव ने अपनी पत्नी बृजबाला साथ मिलकर अपने ही घर मे अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर .32 बोर से आयुषी को गोली मार दी थी, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी ।
• नितेश यादव ने अपनी पत्नी के साथ आयुषी के शव को घसीट कर सफेद पारदर्शी पन्नी के अन्दर रखकर लाल रंग के ट्राली बैग में अपने घर में ही छुपाकर रख दिया था ।
दिनांक 18.11.2022 को रात्रि समय करीब 3:00 बजे अपनी फोर्ड फीस्टा कार रंग (मूनडस्ट) गाडी नं0- DL4CAF9740 में स्वयं नितेश यादव कार चलाकर अपनी पत्नी बृजवाला के साथ मय ट्राली बैंग के एन.एच.टू. हाईवे कोटवन टोल प्लाजा से सुबह समय करीब 5:00 बजे निकलकर यमुना एक्सप्रेस-वे पर आकर वृन्दावन कट के अंडरपास से समय करीब 06:50 बजे पर सर्विस रोड कृषि अनुसंधान केन्द्र की सडक पर झाडियों में ट्राली बैग फेंककर वापस सर्विस रोड से यमुना एक्सप्रेस वे पर मांट टोल प्लाजा से सुबह करीब 7:10 बजे निकलकर अपने घर दिल्ली वापस चले गये । थाना राया पुलिस टीम द्वारा अज्ञात शव के बारे में डोर टू डोर जानकारी करते हुये गांव मोडबन्द थाना बदरपुर दिल्ली पहुंचकर अज्ञात शव की फोटो दिखाकर जानकारी की गयी तो अज्ञात शव की पहचान आयुषी पुत्री नितेश यादव निवासी गली नं. 65 बदरपुर मोड बन्द एक्सटेन्शन थाना बदरपुर दिल्ली के रुप में हुयी । जिसके बाद मृतिका आयुषी के परिजनो को घर जाकर सूचना दी गयी । सूचना मिलने पर मृतिका की माता बृजबाला व भाई आयुष ने मोर्चरी मथुरा पहुंचकर अपनी बेटी आयुषी की शिनाख्त की थी ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!