लापता बच्चे के परिजनों ने अडींग चौकी का घेरावकर किया धरना प्रदर्शन
लापता बच्चे की बरामदगी को लेकर बाजार बंदकर किया प्रदर्शन,पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर की नारेबाजी,
मथुरा/गोवर्धन।थाना क्षेत्र के गांव अडींग में लापता बच्चे की बरामदगी को लेकर ग्रामीणों ने बाजार बंद कर अडींग चौकी का घेराव किया।चौकी का घेराव करने पहुंचे महिला पुरुषों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बिलखते हुए परिजनों ने पुलिस को आपबीती सुनाई।सीओ ने सर्विलांस और अन्य टीम लगाने की बात कही,चाइल्ड हेल्प लाइन और ट्रेक मिसिंग चाइल्ड को भी सूचना देकर डिटेल लोड कर दी है।दरअसल 14 अप्रेल को आंबेडकर शोभा यात्रा निकलते समय नितिन पुत्र वेद प्रकाश लापता हो गया।बच्चे की बरामदगी को लेकर रविवार को अडींग के व्यापारियों ने बाजार बंदकर परिजनों के साथ अडींग चौकी का घेराव किया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लापता बच्चे के पिता वेद प्रकाश का आरोप लगया है कि पुलिस ने बच्चे को खोजने में लापरवाही दिखाई हैं बच्चे को खोजने के लिए कोई टीम गठित नहीं की गई।सुबह सात बजे से ही ग्रामीण लापता बच्चे के परिजनों के साथ धरना पर बैठ गये।थाना प्रभारी जितेंन्द्र कुमार द्विवेदी और चौकी प्रभारी अमित कुमार ने लोगों को समझाने का प्रयास किया। परंतु ग्रामीण एसएसपी को बुलाने पर अड़ गये।थाना प्रभारी ने बताया कि एसएसपी छुट्टी पर हैं।इस पर ग्रामीणों ने पुलिस के प्रयासों की जानकारी मांगी।सूचना पर पहुंचे सीओ गौरव त्रिपाठी ने लोगों को आश्वस्त किया कि चाइल्ड हेल्प लाइन और ट्रेक मिसिंग चाइल्ड को भी सूचना देकर डिटेल लोड कर दी गई है।एसओजी सहित पुलिस की अन्य टीमें लगा दी गई हैं। 24 घंटे में स्थिति स्पष्ट कर दी जाएगी।