Welcome to Soochna India   Click to listen highlighted text! Welcome to Soochna India
ब्रेकिंग न्यूज़

लखनऊ: – यूपी एसटीएफ को मिली सफलता, अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर कछुओं की तस्करी करने वाले गिरोह का 1 सदस्य को 155 कछुओं के साथ किया गिरफ्तार।

यूपी एसटीएफ को मिली सफलता, अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर कछुओं की तस्करी करने वाले गिरोह का 1 सदस्य को 155 कछुओं के साथ किया गिरफ्तार।

एसटीएफ उत्तर प्रदेश को अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर कछुए की तस्कर करने वाले गिरोह के 1 सदस्य को 155 कछुओं सहित जनपद लखीमपुर खीरी से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त नीरज दीक्षित, निवासी ग्राम कुकुर भुक्का पोस्ट मानिकपुर, थाना गोपालगंज (बिहार) का रहने वाला है। अभियुक्त के कब्जे से 155 जीवित कछुआ (विभिन्न प्रजाति के), 1 मोबाइल फोन, 03 एटीएम कार्ड विभिन्न बैंको के व रुपये 3,050/- नगद बरामद किया।

वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो (WCCB) भारत सरकार की पहल पर एसटीएफ ने पिछले कई वर्षों से उत्तर प्रदेश में कछुओं की तस्करी पर प्रभावी कार्यवाही की है।

भारत में कछुओं की पाई जाने वाली 29 प्रजातियों में से 15 प्रजातियाँ उत्तर प्रदेश में पाई जाती है। इनमें 11 प्रजातियों का अवैध व्यापार किया जाता है। यह अवैध व्यापार जीवित कछुए के माँस, पालने (as pet) अथवा कछुए की कैलिपी (झिल्ली) को सुखा कर शक्तिवर्धक दवा के लिए किया जाता है।

Anuj Tiwari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!