रोजगार मेले में साक्षात्कार के माध्यम से 1387 अभ्यर्थियों का चयन किया गया
झांसी//लोकेश मिश्रा
झांसी/////राजकीय इण्टर कॉलेज, झाँसी में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, झाँसी द्वारा एक वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस रोजगार मेले में 32 नियोजकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। देश एव प्रदेश के प्रतिष्ठित नियोजकों द्वारा विभिन्न कैटेगरी के पदों के लिए चयन की कार्यवाही की गयी। कार्यक्रम का उद्घाटन अध्यक्ष जिला पंचायत श्री पवन कुमार गौतम द्वारा किया गया। भारतीय जीवन बीमा निगम, स्किल्ड इंडिया सोसाइटी, सूरी आटोमाबाइल, डायल एस0आई0एस, वेल्सपन इण्डिया प्रा0लि0गुजरात, कल्याणी सोलर पावर, एल0एण्ड टी0 कंस्ट्रक्सन, डिस्की स्टालियन, कृष्णा सिक्योरिटी, एस0बी0आई0लाइफ इंश्योरेन्स, क्राउन-32 डेन्टल डिजाइनिग, एक्सीटेल, रूपिक फिटनेक, रेलिसिएंट भारत पे, आई0सी0आई0सी0बैंक झॉसी इत्यादि कम्पनियों/नियोजकों के द्वारा चयन की कार्यवाही सम्पादित की गयी। साक्षात्कार के माध्यम से इस रोजगार मेले में 1387 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।