रुद्राणी कला ग्राम ओरछा में आयोजित राम महोत्सव 2022 में दिल्ली, गुजरात और भोपाल के प्रचंड प्रख्यात विद्वान पंडित हुऐ शामिल
झांसी//लोकेश मिश्रा
झांसी///ओरछा एमपी///
रुद्राणी कला ग्राम ओरछा में आयोजित राम महोत्सव 2022 के चौथे दिन के कार्यक्रम मैं सम्मिलित होने आए दिल्ली, गुजरात और भोपाल के प्रचंड प्रख्यात विद्वान पंडितों ने दीया डॉ.संदीप संदीप सरावगी को आशीर्वाद। भोपाल से पधारे भागवताचार्य डॉक्टर निलिम्प त्रिपाठी प्राध्यापक,म.म.पो.वैदिक विश्वविद्यालय ने कहा कि बुंदेलखंड की धारा संतों और वीरों की पावन धरा है।और साक्षात पुरुषोत्तम श्री राम जहां विराजमान है।ओरछा में इस धरा पर मुझे आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। और जिसकी अतिथियों की अगवानी करने वाले झांसी के वरिष्ठ समाजसेवी डॉ.संदीप सरावगी के हाथों में है। जिसने यह कार्य किया जिसकी कोई कल्पना नहीं कर सकता जिस घर में गाय तुलसी का पौधा और रमणीय वातावरण हो ऐसे माहौल बनाने की सोच रखने वाले साक्षात भगवान पुरुषोत्तम श्रीराम कलयुग के महाराज महाबली हनुमान जी की तरह सेवक और कोई नहीं हो सकता। मेरा आशीर्वाद इनके साथ सदा रहेगा। और ऐसा ही पुण्य कार्य करते रहें जिससे क्षेत्र नहीं बुंदेलखंड नहीं पूरे देश और विश्व में भारतवर्ष व डॉ.संदीप सरावगी का नाम हो। वही गुजरात से पधारे प्रखंड विद्वान डॉ रामेश्वर बापू जी ने अपने उदगार में कहा कि महाराजा पुरुषोत्तम श्री राम जो दिन में ओरछा नगरी में रहकर हर प्राणी मात्र के लिए सेवाएं देते हैं और रात्रि विश्राम के लिए अयोध्या प्रस्थान करते हैं। ऐसी पावन धरा और वीरों की भूमि महारानी लक्ष्मीबाई की कर्मभूमि में आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उसके लिए मैं आयोजक मंडल और डॉ.संदीप सरावगी को धन्यवाद देना चाहता हूं। ऐसा चरित्र और ऐसी सोच एक ऐसे प्राणी में होती है जो मानव मात्र के ही लिए जन्मा हो। वह जो कार संदीप सरावगी जी कर रहे हैं।वह एक काल्पनिक और आदर्श रूपी है। लेकिन धरातल पर आने पर यह एक ऐतिहासिक हो जाएगा। जिसकी कोई कल्पना नहीं कर सकता और मेरा आशीर्वाद और शुभकामनाएं इनके साथ हैं। अपने पथ पर चलते रहें और अपने क्षेत्र और अपने देश का नाम सुनहरे अक्षरों में लिखने का कार्य करें। दिल्ली से पधारे मां शक्ति की उपासक श्रीजी रामायणी योगी महाराज जी ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के चरित्र का और उनकी द्वारा किए गए पुरुषार्थ की नगरी ओरछा में पधारने का जो सौभाग्य प्राप्त हुआ उसके लिए मैं हमेशा आभारी रहूंगा। संघर्षशील व्यक्ति को सफलता जरूर मिलती है और डॉ.संदीप सरावगी जी मेरे अनुज हैं और मामूली व्यक्तित्व के नहीं है यह साक्षात वह पुण्य आत्मा है जिसने मानव सेवा के लिए जन्म लिया है। और मानव व गाऊ सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है। और साक्षात मां शक्ति के रूप में तुलसी का वृक्ष जो
घर को पवित्र तो करता ही है।अगर जो कल्पना डॉ.संदीप सरावगी जी ने की वह अत्यंत एक नया भारत निर्माण के लिए नींव का पत्थर साबित होगी। मेरा आशीर्वाद सदा साथ रहेगा दीर्घायु हो देश में नहीं पूरे विश्व में इनका नाम हो और आने वाले 2024 बुंदेलखंड राज्य का निर्माण होगा। यह मेरी भविष्यवाणी है और बुंदेलखंड में अहम भूमिका में डॉ. संदीप सरावगी रहेंगे यह मेरा वचन है। इस अवसर पर संघर्ष सेवा समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे