Welcome to Soochna India   Click to listen highlighted text! Welcome to Soochna India
ब्रेकिंग न्यूज़

राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन को मिली नई पहचान अब हुआ “अमृत उघान”।।

मुगल गार्डन का नाम अमृत महोत्सव के तहत बदला गया है राष्ट्रपति भवन में मौजूद मुगल गार्डन अब अमृत उद्यान के नाम से जाना जाएगा।

बताया जा रहा है कि मुगल गार्डन का नाम अमृत महोत्सव के तहत बदला गया है। यह हर साल आम लोगों के लिए खुलता है। इस साल भी 31 जनवरी से खुलेगा। राष्ट्रपति द्रोपती मुर्मू की उप-प्रेस सचिव नविका गुप्ता ने कहा, “भारत सरकार ने राष्ट्रपति भवन के उद्यान का नाम अमृत उद्यान किया है।

राष्ट्रपति भवन के सभी उद्यानों को अब अमृत उद्यान के नाम से जाना जाएगा।”राष्ट्रपति भवन स्थित अमृत उद्यान पर्यटकों के लिए आकर्षण का बड़ा केंद्र है।राष्ट्रपति भवन के अंदर 15 एकड़ में अमृत उद्यान है, जिसमें 10 से अधिक गार्डन हैं, जिसमें गुलाब, विभिन्न फूल, सेंट्रल लॉन एंड लॉग, सर्कुलर, स्पिरिचवल, हर्बल (33 औषधीय पौधे), बोन्साई (ढाई सौ प्लांट), कैक्ट्स (80 वेरायटी) व नक्षत्र गार्डन (27 वेरायटी) शामिल हैं।

इसके अलावा यहां करीब 160 वेरायटी के पांच हजार पेड़ भी शामिल हैं।आपकी जानकारी के लिए बता दें अमृत उद्यान में एंट्री निशुल्क है आप अपने साथी के साथ अच्छा समय बीता सकते हैं। अमृत उद्यान सोमवार को बंद रहता है आप इस दिन ना आएं इसके अलावा इस साल होली पर भी बंद रहेगा, साथ ही यहां खाने-पीने का समान लेकर जाना सख्त मना है।इस क्रम में कई भवनों, संस्थाओं और सड़कों के नाम बदले जा चुके हैं।

औरंगजेब रोड का नाम बदलकर अब्दुल कलाम रोड, रेसकोर्स रोड का नाम बदलकर लोक कल्याण मार्ग और फिरोज शाह कोटला स्टेडियम का नाम बदलकर अरुण जेटली स्टेडियम रखा जा चुका है।बताते चलें कि मुगल गार्डन का नाम बदलकर अमृत उद्यान किए जाने के बाद से ही देश की विपक्षी पार्टियों (टुकड़े 2 गैंग)ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. विपक्षी पार्टियां मुगल गार्डन का नाम बदले जाने का विरोध कर रही हैं।

इनकी मंशा गुलामी की विरासत बनाए रखने की है गद्दारो कभी तो सकारात्मक राजनीतिक कर लिया करो ।

Anuj Tiwari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!