राज्यमंत्री रमाशंकर जयसवाल का हुआ इलाइट चौराहे पर भव्य स्वागत

समाजसेवी संदीप सराओगी भी रहे साथ उपस्थित

झांसी//लोकेश मिश्रा
झाँसी। उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव फेडरेशन पीसीएफ के उपसभापति एवं सहकार भारती के राष्ट्रीय सह संपर्क प्रमुख रमाशंकर जायसवाल राज्यमंत्री एवं सहकार भारती के प्रदेश महामंत्री डॉ० प्रवीण सिंह जादौन के झाँसी आगमन पर सहकार भारती के विभाग संयोजक डॉ.संदीप सरावगी के नेतृत्व में ढोल नगाड़ों के साथ फूलों की वर्षा कर माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। तत्पश्चात काफिला पीतांबरा माता दर्शन के लिए दतिया रवाना हो गया। उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव फेडरेशन के उपसभापति रमाशंकर जयसवाल का झाँसी में दो दिवसीय दौरा है। इस अवसर पर सहकार भारती के विभाग सह संयोजक प्रवीण भार्गव, संगठन प्रमुख संजय पहारिया, उपाध्यक्ष प्रमेन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष सतीश राय, उपाध्यक्ष अमित तिवारी, कोषाध्यक्ष बसंत गुप्ता, मंत्री राहुल राय एवं संघर्ष सेवा समिति के साकेत गुप्ता, सुशांत गेड़ा, बसंत गुप्ता, राजू सेन, राकेश अहिरवार, निखिल गुप्ता, मोनू गुप्ता, नीरज सेहोतिया, राजीव कुमार, पिंटू कोष्टा, त्रिलोक कटारिया आदि उपस्थित रहे।