उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)मथुरा
रसायनिक उर्वरक का प्रयोग कम करें और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दें किसान
मथुरा 11 नवम्बर। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक इफको सत्यवीर ने अवगत कराया है कि 3 नवंबर 2022 से इफको स्थापना दिवस पर इफको नैनो तरल यूरिया की बिक्री किसानों के लिए 240 प्रति बोतल से घटाकर 225 प्रति बोतल कर दी है इफको नैनो तरल यूरिया साधारण यूरिया का वैकल्पिक रूप है, जो 1 बोतल 500 मिलीलीटर, एक बैग यूरिया 45 किलो के बराबर काम करेगी। इसके प्रयोग करने से फसल उत्पादकता में बढ़ोतरी होगी लागत काम आएगी और पर्यावरण सुरक्षित रहेगा इसके प्रयोग की क्षमता पौधों को 85 से 90 प्रतिशत प्राप्त होगी, जबकि साधारण यूरिया के प्रयोग करने से केवल पौधे 25 से 30 प्रतिशतः नाइट्रोजन ग्रहण कर पाते हैं। इफको का सभी किसान भाइयों से आग्रह है कि रसायनिक उर्वरक का प्रयोग कम करें और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दें।