रजनी शक्तावत बनी टैलेंट स्टार इंटरनेशनल की ब्रांड एंबेसडर*
रजनी शक्तावत बनी टैलेंट स्टार इंटरनेशनल की ब्रांड एंबेसडर शक्तावत हमेशा ही रॉयल राजपूती लुक में नजर आती हैं जो कि उनकी सुंदरता को और बढ़ा देता है रजनी शक्तावत का कहना है की मुझे इस राजपूती पहनावे मै गर्व महसूस होता है हमेशा जब भी किसी मीटिंग में जाती हूं या किसी बड़े प्रोग्राम में जाती हूं मैं ज्यादातर पारंपरिक पहनावा को ही पहनना पसंद करती हूं क्योंकि राजपूती पहनावा ही मेरी पहचान है शक्तावत जो कई सारे संगठनों की बड़ी पद अधिकारी हैं और वह खुद की प्रिया सेवा समिति संस्था भी चलाती हैं उनके यही आदर्श उन्हें दूसरों से अलग बनाते हैं रजनी शक्तावत सूरत की ही सुंदर नहीं मन की भी सुंदर है शक्तावत को पेड़ पौधों लगाना बहुत पसंद है उनके घर के गार्डन के अंदर वह कई तरह के फूल है जिसमें तरह के गुलाब हैं और पौधारोपण के कार्यक्रम भी वह करती रहते हैं जिससे हरियाली बनी रहे , उन्हें पशु पक्षियों से भी प्रेम है वह गर्मी में कई पक्षियों के लिए पेयजल लगाती हैं कि कोई भी पक्षी प्यासा ना रहे और खाने की व्यवस्था भी करती है रजनी शक्तावत मानती है कि व्यक्ति को बाहरी सुंदरता के साथ-साथ मन की सुंदरता भी होनी चाहिए जिससे उसमें दूसरों की मदद और समाज सेवा का भाव भी रहे