युवान दशहरा डांडिया परिवार में उमड़ा जनसैलाब,मिलिंद गाबा की धुन पर नाचा मथुरा
मथुरा।युवान इंटरनेशनल द्वारा दशहरा डांडिया फीवर का आयोजन भव्य रूप से किया गया।जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीकांत शर्मा एव प्रीतम सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन कर एवं माल्यार्पण कर किया गया। अध्यक्ष मुकुल अग्रवाल एवं चेयरमैन मनीष भार्गव,सचिव हेमेंद्र वर्मा,कोषाध्यक्ष शिवम गर्ग द्वारा पटका उड़ाकर एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सभी अतिथियों का स्वागत किया गया।
सर्वप्रथम युवान सदस्याओं द्वारा डोला रे गाने पर प्रस्तुति प्रदान की।जिसकी सभी लोगो ने प्रशंसा की।तत्पश्चात मंच पर प्रस्तुति देने आईं रेबेका जिनके गानों से पूरा माहौल संगीतमय हो गया।सभी लोग रेबेका के गानों पर झूमने पर मजबूर हो गए।फिर पूरे पंडाल में म्यूजिक एम जी के नाम गूंजने लगा।जैसे ही मिलिंद गाबा मंच पर आए पूरी पब्लिक में उनका खुमार सिर चढ़ कर बोलने लगा।सबसे पहले उन्होंने तू जानती नही,मानती नहीं गया तो सभी लोग झूम कर नाचने गाने लगे।फिर उन्होंने अपना सबसे फेमस गाना शी डोंट नो गया तो सभी लोग मदहोश हो गए और झूंम कर नाचने लगे।व्यवस्थाओं में मुख्य रूप से सुमित मित्तल को चेयरमैन अनुराग सिंघल, तनुज चौधरी,कौशल अग्रवाल, विवेक बंसल, अंकित शोरावाला, शिखर अग्रवाल, सुमित अंगूठी, शुभम चौधरी, तनुज चौधरी, अतुल अग्रवाल, अक्षय कृष्ण गर्ग, अंकित अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, पराग अग्रवाल, रवीश अग्रवाल, रघु अग्रवाल, रसिक अग्रवाल, सौरभ बंसल, सोनू अग्रवाल, श्याम सिंघल, शशांक भाटिया, विवेक बंसल, विनीत गोयल, विनोद अग्रवाल, दिलीप गर्ग, दीपक गोयल, संजू गुप्ता, प्रशांत अग्रवाल, स्वराज देशमा, करन मित्तल, अभय अग्रवाल, मनीष मित्तल, संकल्प अग्रवाल सहित अन्य सभी सदस्य लगे रहे।