इधर उधर कीउत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)मथुरा
मौका मिला हैं रक्तदान का इसे यूं ना गंवाइए,देकर के दान रक्त का आप भी पुण्य कमाइये
मथुरा।रक्तदान अमृत महोत्सव के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में लाइफ केयर चैरिटेबल ब्लड बैंक निकट हाईवे प्लाजा सरल हेल्थ केयर के सामने मंडी चौराहा मथुरा पर स्वैच्छिक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया।यहां रक्तदाताओं ने रक्तदान किया और अपने मंडल के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान सेवा में बढ़-चढ़कर भाग लिया।रक्तदान करने वाले दानदाताओं को एक हेलमेट एवं प्रमाण पत्र द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मधुबन मंडल अध्यक्ष विक्रम मुकदर महामंत्री ,टीटू राघव,सुनील हिंदुत्व, नंदकिशोर और पप्पू ठाकुर ,प्रदीप चाहर,गुड्डी प्रधान ठाकुर,मुरारी ठाकुर,सुरेश पार्षद,श्रीपाल पार्षद,केके सारस्वत,अशोक वर्मा,बृजेश शर्मा,रोहित चौधरी,सचिन चौधरी,सुमित चौधरी एव रक्तदाता आदि उपस्थित रहे।