मैनपुरी :- अखिलेश यादव की विधानसभा करहल पर गरजे मुख्यमंत्री योगी।


अनुज तिवारी की रिर्पोट….
सपा मुखिया अखिलेश की विधानसभा करहल में जमकर गरजे उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ। सपा मुखिया अखिलेश की विधानसभा करहल में जमकर गरजे उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी। सपा को बताया परिवारवादी पार्टी।
वही योगी शिवपाल यादव को निशाने पर लेते हुऐ कहा की अखिलेश के चाचा शिवपाल यादव की स्थिति पैडुलम जैसी हो गई हैँ, वो परिवार और पार्टी के बीच पैनडुलम की तरह झूल रहे हैँ बेचारे को देखा पिछली बार कितना बेइज्जत करके भेजा था । कुर्सी तक नहीं मिली कुर्सी के हैंडल पर बैठना पड़ा था, अरुण को कभी-कभी वही चीज याद आ जाती है पेंडुलम का कोई लक्ष्य नही होता है, शिवपाल यादव की फुटबॉल से की तुलना कहां क्या आजकल एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फुटबॉल का टूर्नामेंट चल रहा है फीफा का फुटबाल की जब भी व्यक्ति घूमता है एक की मारता है दूसरा दूसरी तरफ से मरता है उस बेचारे की स्थिति नाचने की होती कुछ लोग फुटबॉल बन गए हे फुटबाल बनने से बचना होगा। मुख्यमंत्री योगी ने अखिलेश यादव पर हमला करते हुऐ कहा की कोरोना काल में क्या अखिलेश किसी से मिलने आये थे क्या? योगी ने कहा की वो आयेंगे भी नही उनको अपनी मित्र मंडली से फुर्सत ही नही मिलती। योगी ने कहा मैनपुरी किसी परिवार की विरासत नही बन सकती, आप सभी भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास करिये, ये नया उत्तरप्रदेश हैँ जो क़ानून पर विस्वास करता हैँ।