मुख्यमंत्री की गाड़ी के पहिए फंसने से अधिकारियों के छूटे पसीने

मथुरा।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर मथुरा आये। वृंदावन के गांव आझाई खुर्द में उस समय अधिकारियों के पसीने छूट गए जब सीएम की कार के पहिए गीली मिट्टी में फंस गये। अचानक मिट्टी दसने व गड्ढे हो जाने के कारण अधिकारियों हैरान रह गये।आनन-फानन में क्रेन बुलवाकर अधिकारियों ने सीएम की गाड़ी को निकलवाया।भक्तिवेदांत गुरुकुल इस्कॉन इंटरनेशनल स्कूल परिसर कार्यक्रम स्थल पर सीएम योगी की गाड़ी के पहिए अचानक मिट्टी में फंस गये। हालांकि उस वक्त गाड़ी में मुख्यमंत्री मौजूद नहीं थे।वह कार्यक्रम परिसर में थे।अचानक मौसम खराब होने के कारण कार्यक्रम स्थल की जमीन गीली हो गई।जिसमें मुख्यमंत्री की गाड़ी के पहिए फंस गये।अधिकारियों ने मजदूर बुलाकर गाड़ी निकालने का प्रयास किया लेकिन सफलता न मिलने के कारण दूसरी गाड़ी का इंतजाम किया गया,कार्यक्रम के बाद सीएम योगी वहां से रवाना हो गए।