Uncategorized
मरीज की देखभाल पुत्र के रूप में करती हैं नर्सेज
नर्सेज दिवस पर नर्सों का किया गया सम्मान
झांसी //लोकेश मिश्रा
झांसी////नर्सेज डे पर किया व्यापार मंडल ने सम्मान
आज नर्सेज डे के अवसर पर झांसी व्यापार मंडल उ प्र के प्रांतीय अध्यक्ष संतोष साहू के मुख्य आतिथ्य में महानगर अध्यक्ष सुरेश कुमार मानकानी द्वारा जर्मनी हॉस्पिटल में सीनियर नर्सों का फूल माला एवं फल देकर सम्मान किया गया सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए व्यापारी नेता संतोष साहू ने कहा कि मानव सेवा का सर्वोच्च स्वरूप नर्सिग के पुनीत कार्य में देखने को मिलता है इस अवसर पर झांसी व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के प्रांतीय संरक्षक प्रभु दयाल साहू, प्रांतीय कोषाध्यक्ष चौधरी फिरोज, सीपरी व्यापार महासमिति के संयोजक संजय चड्डा, क्षेत्रीय पार्षद कन्हैया कपूर सहित कई व्यापारी गण उपस्थित रहे