मथुरा :- सदभावना, प्रेम, व भाईचारे को आगे रख कर समाज हित में कार्य करे बृज के सामाजिक संस्थान — खेलगुरु बृजरत्न अशोकशेखर पहलवान ।।


बड़े भाई श्री मनीष दयाल जी द्वारा सद्भावना फाउंडेशन के सहयोग से सिलाई मशीन वितरण का कार्यक्रम कृष्णापुरी चौराहे स्थित माधव मुस्कान होटल में रखा गया जिसमे खेलगुरु बृजरत्न अशोकशेखर पहलवान जी ने अपने विचार रखती हुए कहा की समाज में सामाजिक कार्य करने के लिए सभी संस्थाओं को प्रेम सद्भावना व भाईचारे का संदेश लेकर कार्य करना होगा और समाज में छिपी हुई कुरीतियो को दूर करना होगा तभी हम एक सच्चे समाजसेवी बन सकते हैं और समाज हित में कार्य कर सकते हैं ।
इस अवसर पर माननीय विधायक श्री पूरन प्रकाश जी, आदरणीय अमित जैन उपजिलाधिकारी जी, गुरूद्वारा कमेटी से सतनाम जी, इस्लामिया अध्यक्ष चौ. सईद जी, वरिष्ठ पत्रकार सिकरवार जी, श्री गजेन्द्र शर्मा जी, श्री विनोद दीक्षित जी, पार्षद श्वेता शर्मा जी, पार्षद तिलकवीर चौधरी जी आदि उपस्थित रहे सभी सभी अतिथियों को सद्भावना सिलाई प्रशिक्षण केंद्र के सदस्यों ने माला ,पटुका डालकर सम्मानित किया ने तथा सर्व समाज के लोगो को संप्रदायिक सौहार्द का संदेश दिया ।।