मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के सचिव बैठक छोड़कर भागे
मथुरा।मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के सचिव राजेश कुमार ने मथुरा के जिलाधिकारी नवीन चहल के निर्देश पर माधव इंफ्रा के मालिक केडी अग्रवाल द्वारा बनाई गई चंदा ग्रीन्स सोसाइटी के विवाद को सुलझाने के लिए चंदा ग्रीन्स वेलफेयर सोसाइटी की कमेटी के साथ बैठक रखी थी l बैठक में मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के सचिव राजेश कुमार ने दोनों पक्षों से जानकारी लेते हुए कोई निर्णय नहीं लिया जबकि सोसायटी के पदाधिकारियों के द्वारा सचिव राजेश कुमार को लिखित रूप से नक्शे के साथ अवैधनिर्माण के साथ सोसाइटी के 80 लाख रुपये गबन कर की बात रखी गई है।सोसाइटी को बिल्डर हैंडओवर नहीं कर रहा है।जिस पर एमबीडीए के सचिव राजेश कुमार ने एक भी मांग पर विचार नहीं किया गोलमोल बात करते हुए बिल्डर का पक्ष लिया तो सोसायटी के पदाधिकारियों ने इसका विरोध किया और जवाब मांगा तो सचिव राजेश कुमार बैठक को छोड़कर भागे,जब की बैठक उनके द्वारा ही बुलाई गई थी |चंदा ग्रीन्स वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष नवरत्न सिंह ने कहा है मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के अधिकारी बिल्डर से मिले हुए है इसलिए बिल्डर के पक्ष में ही बोल रहे हैं। हमारी कोई भी बात सुनी नहीं जा रही है इसलिए अब शासन तक पहुंचाने के लिए आंदोलन के सिवा कोई भी रास्ता बचा नहीं है।सोसायटी के सचिव एसपी सिंह ने कहा प्रशासन का हीलाहवाली का रवैया शुरू से रहा है।इतनी शिकायतें करने के बाद जब आज मीटिंग बुलाई गई है तो बिना समस्या के समाधान निकाले अधिकारी मीटिंग को छोड़कर निकल गये।मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण बिल्डर से मिला नजर आ रहा है।बैठक में सोसाइटी की तरफ से सामाजिक कार्यकर्ता विनोद दीक्षित,विजेंद्र सिंह,रणधीर सिंह,सुधीर नरूला,डॉ योगेश कुमार,ऋषि, ओम प्रकाश,सौरभ कटारे मुख्य रूप से रहे उपस्थित रहे।