मथुरा :- मनुष्य का जीवन खाने, कमाने व मरने के लिए प्राप्त नहीं हुआ है यह भगवान की सेवा करते हुए भगवान को प्राप्त करने के लिए मिला है — महामंडलेश्वर श्री परमेश्वर दास त्यागी जी महाराज ।।
मोर कुटी आश्रम वृंदावन पर परम पूज्य गुरुदेव महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 परमेश्वर दास त्यागी जी महाराज जी का 55 वॉ जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें ब्रज के सभी साधु संतों का सम्मान किया गया तथा उन्हें भोजन प्रसादी करा कर गुरु जी द्वारा दक्षिणा देकर विदा किया गया।
गुरु जी के जन्मदिवस के अवसर पर जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति मथुरा व अखाड़ा शिव शक्ति आधुनिक मल्ल विद्या केंद्र के अध्यक्ष खेलगुरु बृजरत्न अशोकशेखर पहलवान द्वारा गुरुजी का स्वागत सम्मान किया गया। इस अवसर पर गुरुजी ने कहा मनुष्य का जीवन 84 लाख योनियों के बाद प्राप्त होता है लेकिन मनुष्य जीवन में आकर प्राणी माया के जाल में फस कर अपने उद्देश्य को भूल जाता है और भगवान से अलग हो जाता गुरुजी ने कहा मनुष्य का जीवन खाने , कमाने, व मर जाने के लिए नहीं मिला है।
यह जीवन भगवान की सेवा व उनको प्राप्त करने के लिए मिला है इसलिए प्रत्येक मनुष्य को निरंतर भगवान की सेवा वह उनका भजन करना चाहिए जिससे यह मनुष्य जीवन अपने उद्देश्य को प्राप्त करता हुआ भगवान के धाम को जा सके ।
इस अवसर पर पायलट बाबा लक्ष्य पहलवान जय भगवान पहलवान सीएम पहलवान विष्णु पहलवान शीशपाल पहलवान तरुण पहलवान अंकित पहलवान कान्हा पहलवान अंश पहलवान प्रणब पहलवान पुण्य पहलवान राजू पहलवान विनोद पहलवान उम्मीद खलीफा जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति के महासचिव राष्ट्रीय पहलवान शेखरअशोक व अन्य भक्तगण उपस्थित रहे।