आवश्यक सूचनाइधर उधर कीउत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)मथुरा
मथुरा पुलिस से क्यों खफा है महिला, आखिर क्यों कह रही हैं करने की आत्महत्या
वृन्दावन(मथुरा)।थाना वृंदावन के अंतर्गत रमणरेती क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर किया हंगामा और पुलिस पर कार्यवाही न किए जाने का लगाया आरोप।महिला बोली वृंदावन थाने में और पुलिस के दरबार में नहीं हो रही कोई सुनवाई अब करुँगी मुख्यमंत्री से शिकायत।पीड़ित युवती बोली मकान मालिक ने उसे घर से बाहर निकालाकर उसका सामान रख लिया है लगातार चक्कर काटने पर भी मेरी सुनवाई नही हो रही हैं।पीड़ित का कहना है कि एसएसपी कार्यालय के चक्कर लगा लगा कर परेशान हो गई हूं।समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आत्महत्या कर लूंगी।