मथुरा :- गांव गांव कुश्ती कराने से ही होगा ब्रज की प्राचीन कला मल्लविद्या का विकास — खेलगुरू बृजरत्न अशोकशेखर पहलवान ।।
जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति मथुरा के तत्वावधान में अखाड़ा शिवशक्ति आधुनिक मल्ल विधा केंद्र के सहयोग से चौमुहां ब्लॉक की कुस्ती प्रतियोगिता का आयोजन 8 जनवरी 2023 को प्रातः 11 बजे से चौमुहां ब्लॉक के गांव सेही के खेल मैदान पर आयोजित किया गया ।।
भूरा पहलवान बने चौमुहां ब्लॉक के कुश्ती चैंपियन ।।अधिक जानकारी देते हुए जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति मथुरा के अध्यक्ष खेलगुरू बृजरत्न अशोकशेखर पहलवान ने बताया कि चौमुहां ब्लॉक की कुश्ती प्रतियोगिता में युवा पहलवानो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। उन्होंने कहा गांव गांव जाकर कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन कराना होगा जिससे ब्रज की प्राचीन कला मल्लविद्या का प्रचार-प्रसार हो सके और इस प्राचीन कला का विकास हो सके। प्रतियोगिता का शुभारंभ व उद्घाटन लोकदल के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद प्रतिनिधि कुंवर नरेंद्र सिंह जी व जिला पंचायत सदस्य कुंवर जितेंद्र सिंह जी उर्फ जीतू भैया ने युवा पहलवानों के हाथ मिलवा कर किया मुख्य अतिथियों का राजू पहलवान सेही व शशांक शेखर यादव महासचिव जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति मथुरा द्वारा स्वाफ़ा, माला, पटुका, स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।।