उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)मथुरा
मथुरा की ट्रैफिक पुलिस टीम ने गुरुकुल छात्रावास में पड़ रहे 18 बच्चों को सर्दी से बचाव के लिए ट्रक सूट किए वितरण
मथुरा की ट्रैफिक पुलिस ने गुरुकुल में पढ़ रहे हैं 18 बच्चों को सर्दी से बचाव के लिए 18 ट्रक सूट वितरण किए हैं आपको बता दें मथुरा जनपद के थाना फरह क्षेत्र के मेघपुर दखोला गांव में स्वामी महानंद सरस्वती गुरुकुल छात्रावास है जिसमें अन्य जनपदों से 18 बच्चे शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं आज मथुरा की ट्रैफिक पुलिस टीम गुरुकुल छात्रावास में पहुंची और शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चों को सर्दी से बचाव के लिए 18 ट्रक सूट वितरण किए ट्रक सूट को प्राप्त कर बच्चे काफी खुश हुए इस दौरान ट्रैफिक टीएसआई शोर्य कुमार, टी एसआई मोती लाल यादव और उनकी टीम आदि इस दौरान मोजूद रही गुरुकुल के आचार्य धर्मेंद्र कुमार ने ट्रैफिक पुलिस का धन्यवाद दिया।