भारत माता यात्रा का कोटा शहर में भव्य स्वागत
जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के तत्वाधान में जनसंख्या नियंत्रण के लिए कठोर कानून की मांग को लेकर 2 अप्रैल 2022 से देशनोक बीकानेर से प्रारंभ हुई भारत माता यात्रा कोटा शहर में पहुंची कोटा शहर में दोपहर 4:00 बजे भारत माता यात्रा का स्वागत जिला संयोजक वीरेंद्र सिंह भानावत जिला अध्यक्ष गिरिराज नायक शिवजी गौतम मेघ श्याम सिंह राघव ईश्वर शर्मा देवराज वर्मा मुकेश कुमार मीणा सुरेश प्रजापति नीलम सोनी एडवोकेट चंदन मेहता ज्ञानेंद्र पाल सिंह नवीन पाल सिंह मांगीलाल नागर राजेंद्र सिंह बनड़ी हेमराज नागर राम हेत एडवोकेट भारत माता यात्रा का एवं प्रदेश अध्यक्ष नारायण राम चौधरी प्रदेश महासचिव ललित सिंह तालेड़ा और युवा परिषद के प्रदेश महामंत्री लवेश मीणा डॉक्टर एलएन शर्मा का रायपुरा चौराहे पर स्वागत किया गया रायपुरा चौराहे से भारत माता यात्रा डीसीएम चौराहे पर पहुंची जहां पर ढोल नगाड़ों के साथ भारत माता यात्रा का स्वागत राधा कृष्ण मंदिर के सामने एसटी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक मीणा के नेतृत्व में धोनी हार्डवेयर मुकेश सिंह राजावत देवेंद्र सिंह राजावत अरिदमन सिंह जादौनचंद्रदीप सिंह आमेरा कैलाश कुमावत ओम प्रकाश साहू जसराज सिंह सोलंकी हितेश अरोड़ा शर्मिला रघुवंशी सीताराम जांगिड़ श्रीधर गौतम कन्या बाई आदि अनेक लोगों ने भारत माता यात्रा का स्वागत और अभिनंदन किया डीसीएम होते हुए भारत में यात्रा यात्रा पावर हाउस चौराहा पंचमुखी चौराहे प्रेमनगर डीपीएस स्कूल पर हरगोविंद जी विजय एवं अन्य लोगों ने भारत माता यात्रा का स्वागत किया शाम 5:00 बजे भारत माता यात्रा रंगबाड़ी पहुंची और रंगबाड़ी से रैली के रूप में दंड वीर हनुमान मंदिर पर पहुंची जहां पर सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष नारायण राम चौधरी ने कहा कि सनातन धर्म को बचाने के लिए सनातन संस्कृति को बचाने के लिए देश को बचाने के लिए संविधान को बचाने के लिए और संसाधनों को सुरक्षित रखने के लिए अनियंत्रित जनसंख्या को नियंत्रित करना आवश्यक है इसलिए जनसंख्या के नियंत्रण के लिए सख्त कानून बनाया जाना चाहिए उन्होंने कहा कि देश में संसाधन सीमित है और जनसंख्या असीमित रूप से बढ़ रही है जिसके कारण देश में बेरोजगारी गरीबी बेकारी जैसी समस्याएं उत्पन्न हो रही है यही स्थिति रही तो देश में अनाज और जल के लिए संघर्ष होगा सभा को प्रदेश महासचिव ललित सिंह तालेड़ा ने कहा कि देश में में शुद्ध पीने के पानी की कमी है सभी समस्याओं की जड़ जनसंख्या वृद्धि है अगर हम जनसंख्या वृद्धि पर लगाम लगा पाए और जनसंख्या नियंत्रण के लिए कठोर कानून बन जाए तो भारत फिर से विश्व गुरु बनेगा भारत फिर से महाशक्ति बन जाएगा युवा परिषद के प्रदेश महासचिव लवेश मीणा और युवा परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रीति शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए मंच का संचालन जिला संयोजक वीरेंद्र सिंह भाणावत ने किया और स्वागत भाषण जिला अध्यक्ष गिरिराज नायक ने दीया और धन्यवाद सह संयोजक मेघ श्याम सिंह राघव ने दीया कार्यक्रम में भंवर सिंह विद्या शंकर गोस्वामी विष्णु मराठा भावना जैन मुकेश कुमार मीणा गोविंद सेन देवीशंकर पहाड़िया आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे