भारत उन्नयन समिति (पंजीकृत NGO) आम जन मानस को जागरूक करने के लिए लगातार पर्यावरण,स्वच्छता,विधिक जागरूकता महा अभियान संचालित कर रहा है!!

उन्नाव से जिला संवाददाता अनुज तिवारी
संस्था परिवार ने आत्मिक चिंतन कर मानव हित में एक और महत्वपूर्ण निर्णय लिया है जिसकी बैठक आज उन्नाव शहर के प्रतिष्ठित हॉस्पिटल कमलावती हॉस्पिटल के मीटिंग हॉल में संपन्न हुई, बैठक की अध्यक्षता कर रहे संस्था के संस्थापक/प्रदेश महा सचिव तथा सामाजिक कार्यकर्ता शैलेंद्र पाण्डेय ने बताया कि मानव हित में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उन्नाव तथा भारत उन्नयन समिति के संयुक्त सहयोग से नगरीय तथा ग्रामीण क्षेत्रों में आम जनमानस को स्वास्थ्य के प्रति अधिक से अधिक जागरूक करने के लिए अनेक निःशुल्क चिकित्सा शिविरों के आयोजन महा अभियान के रूप में चलाए जाएंगे इन महा अभियानों का शुभारंभ उन्नाव शहर के प्रतिष्ठित हॉस्पिटल कमलावती हॉस्पिटल आवास विकास कालोनी परिसर में दिनांक 10 अगस्त 2024 दिन शनिवार से किया जाएगा जो कि प्रातः दस बजे से दोपहर तीन बजे तक होगा।
इस प्रथम शिविर के बाद ठीक पन्द्रह दिन बाद ग्रामीण क्षेत्रों में निःशुल्क चिकित्सा शिविरों के अनेक आयोजन किए जाएंगे जिसकी सूचना प्रत्येक बार सभी सम्मानित समाचार पत्रों,फेस बुक,व्हाट्स एप ग्रुपों के माध्यम दी जाती रहेगी इन शिविरों के आयोजनों को नगरीय तथा ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक माह के दूसरे तथा चौथे शनिवार को आयोजित किया जाएगा।
इन अनेक निःशुल्क चिकित्सा शिविरों के माध्यम से उन्नाव जनपद के जाने माने प्रतिष्ठित वरिष्ठ चिकित्सकों की देखरेख में मरीजों की निःशुल्क जांचें होंगी तथा उनको एलोपैथ, आयुर्वेद, यूनानी, होम्यो पैथ जिसको जैसी आवश्यकता होगी उसको उसी पैथ की निःशुल्क दवाएं दी जाएंगी।
इस निःशुल्क चिकित्सा शिविर का शुभ उद्घाटन “मुख्य अतिथि” माननीय मनीष निगम जी,अपर जिला जज/सचिव,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,उन्नाव करेंगे,”विशिष्ट अतिथि” सत्य प्रकाश (मुख्य चिकित्सा अधिकारी),अविनाश चौधरी (तहसीलदार,उन्नाव),शाश्वत आनन्द सिंह (जिला पंचायत राज अधिकारी) भी आमंत्रित होंगे।
इन निःशुल्क चिकित्सा शिविरों में जिन रोगों के विशेषज्ञ अपनी सेवाएं देंगे वो निम्न हैं –
१ – हड्डी रोग विशेषज्ञ
२ – मस्तिष्क रोग विशेषज्ञ
३ – नाक,कान,गला,आंख रोग विशेषज्ञ
४ – स्त्री रोग विशेषज्ञ
५ – चेस्ट रोग विशेषज्ञ
६ – दांत रोग विशेषज्ञ
७ – उदर (पेट) रोग विशेषज्ञ
आज की महत्वपूर्ण बैठक में भारत उन्नयन समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ०एस०के०वर्मा, जिला अध्यक्ष अनुज मिश्र, जिला उपाध्यक्ष हरीश शुक्ल उपस्थित रहे।।