ब्रेकिंग न्यूज़
भांडेर नर्मदेश्वर मंदिर पर जिला मंत्री महिला मोर्चा ने कराया भंडारा
दतिया //लोकेश मिश्रा
दतिया/भांडेर// श्रावण मास के दौरान जिले की भांडेर तहसील में बने नर्मदेश्वर महादेव मंदिर पर भक्तो की तादात निरन्तर बनी हुई हे!
भोले बाबा की जयकारों से मंदिर के साथ साथ आस पास का माहौल भी भक्तिमय नजर आया!
इसी के चलते दतिया से जिला मंत्री महिला मोर्चा सोना विजय सक्सेना भी मंदिर पहुंची!
विधि विधान से भोले बाबा नर्मदेश्वर महादेव की पूजा अर्चना की!
साथ ही मंदिर में प्रसादी वितरण का अयोजन भी भक्तो के लिए कराया!
इस दौरान सोना विजय सक्सैना ने श्रावण मास में भगवान भोले बाबा की महिमा का गुड़गांन भी भक्तो के बीच किया!