Welcome to Soochna India   Click to listen highlighted text! Welcome to Soochna India
सामाजिकउत्तराखंड (Uttarakhand)कोटद्वारब्रेकिंग न्यूज़

भगवन्त ग्लोबल यूनिवर्सिटी मे मनाया राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस

कोटद्वार | भगवंत ग्लोबल यूनिवर्सिटी कोटद्वार में 55वे राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस के अवसर पर डॉ. पी.एस.राणा जी के मार्गदर्शन से एक दिवसीय स्वच्छता पखवाड़ा शिविर का शुभारंभ किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के बाल भारती सीनियर सेकेंडरी प्रबंधक महोदय गिरिराज सिंह रावत जी उपस्थित रहे। मंच का संचालन पिंकी बिष्ट जी के द्वारा कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए इस अवसर पर मां सरस्वती के सम्मुख मुख्य अतिथियों द्वारा व विश्वविद्यालय के डीन श्रीमान डॉ पी.एस.राणा जी एवम श्री गिरिराज सिंह रावत, अरुण खंतवाल,डॉ.के.सर्वानन,श्री रमाकांत कुकरेती, श्री परितोष रावत, राकेश मोहन ध्यानी एवम बीजीयू एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक श्री हर्षित शर्मा जी द्वारा दीप प्रज्वलन व पुष्प अर्चन किया गया साथ ही भगवान गणेश जी की विराजित मूर्ति के सम्मुख पुष्प अर्चन करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम का सत्र प्रारंभ हुआ, जिसमें स्वयंसेवियों द्वारा प्रस्तुतियां दी गई। राष्ट्रीय सेवा योजना के इतिहास के विषय में बीजीयू एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक श्री हर्षित शर्मा जी द्वारा विस्तार से जानकारी प्रदान की गई एवं स्वयंसेवियों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशा मुक्ति जन जागरूकता पर आधारित एक नाटक प्रस्तुत किया गया साथ ही स्वयंसेवियों के द्वारा गढ़वाली संस्कृति, कुमाऊनी संस्कृति पर आधारित लोकगीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में उद्बोधन के रूप में के जिला राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक श्री परितोष रावत जी द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना, उसके उद्देश्य, उपयोगिता एवं महत्व के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई साथ ही स्वयंसेवियों को श्रमदान, रक्तदान, स्वच्छता व सेवा अस्माकं धर्म: को आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के अंत में यूनिवर्सिटी के सह कुलसचिव श्रीमान अरुण खंतवाल जी द्वारा स्वयंसेवियों को प्रेरित करते हुए कहा कि एक आदर्श नागरिक बनना ही सच्ची राष्ट्रभक्ति व राष्ट्र प्रेम के बिना जीवन अपूर्ण है। कार्यक्रम के समापन पर विश्वविद्यालय के डीन महोदय ने सभी को राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों के विषय में अपेक्षा करते हुए अपने वक्तव्य को समाप्त किया व शुभाशीष प्रदान किया। शिविर में कुल 100 स्वयंसेवियों ने प्रतिभा किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी श्री हर्षित शर्मा व विश्वविद्यालय के शिक्षकगण, श्वेता बिष्ट जी,अंजलि पोखरियाल,रशमी, मिलन रावत,रुपाली सिंह, कुसुम रानी शशि रावत,बृजेश रावत,सुभाष,रविंद्र सिंह,विवेक मिल्टन,तरु,साधना, धीरेंद्र कुमार, पूजा पंत, विकाश पाल,रितु,ज्योति,मोनिका,गुरजंट, योगिता,सुरेंद्र, हिमांशु,विशाल, उपस्थित रहे।विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डा० अनिल सिंह, उप कुलाधिपति डा० आशा सिंह व डॉ० विभांशु विक्रम सिंह ने भेजे अपने संदेश में एन०एस०एस० से जुड़े सभी शिक्षकों व स्वयं सेवकों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी व कार्यक्रम के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की ।

Ramji Tiwari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!