ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग देहरादून: इज़राइल से भारत सरकार द्वारा दो विशेष विमान से भारतीय नागरिकों को दिल्ली वापिस लाया गया; उत्तराखंड के दस नागरिक थे !



देहरादून अशोक गुलाटी editor-in-chief
आज प्रातः 01ः30 और 08ः00 बजे Operation Ajay के अन्तर्गत इज़राइल से भारत सरकार द्वारा दो विशेष विमान से भारतीय नागरिकों को दिल्ली वापिस लाया गया।
इसमें उत्तराखंड के दस नागरिक को उत्तराखंड सरकार के प्रतिनिधि द्वारा एयरपोर्ट पर रिसीव किया दिल्ली विश्राम एवं जल-पान के बाद गंतव्य स्थान के लिए आवश्यकतानुसार व्यवस्था की गई। अपने सकुशल वापिस आने के बाद सरकार को धन्यवाद कहा।