ब्यूरो: धर्मेन्द्र कुमार जमुई बिहार: भारत ननबैंकिंग फाइनेंस कर्मी से लूट के मामले का 15 दिन बाद एक अपराधी को गिरफ्तार कर पुलिस ने किया उद्भेदन।
बिहार/ जमुई:- 15 दिन पहले बीते 30 मार्च को झाझा थाना क्षेत्र के हरना पुल के पास भारत ननबैंकिंग कंपनी के ब्रांच मैनेजर से मोटरसाइकिल सहित सैमसंग कंपनी का एक टैब व 1 लाख 8 हज़ार 9 सौ 87 रुपए लूट लिए जाने के मामले का शुक्रवार को पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है। तीन अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध झाझा थाना में मामला दर्ज करवाया गया था। जिसमें पुलिस की तत्परता से 24 घंटे के अंदर महज 4 घंटे में ही लूट की गई मोटरसाइकिल को सोनो थाना क्षेत्र के भीठरा गांव के जंगली क्षेत्र से बरामद कर लिया गया था। वही वैज्ञानिक अनुसंधान और जमुई पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार इस घटना को अंजाम देने वाले एक अपराधी सोनो थाना क्षेत्र निवासी संदीप यादव को झाझा थाना अंतर्गत डूमर पोखर से पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक ने इस मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। इस घटना में अन्य दो अपराधियो के शामिल होने की बात बताई जा रही है। थानाध्यक्ष राजेश शरण ने बताया की जल्द ही फरार अन्य दो बदमाशों की भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।आपको बता दें कि इस घटना में लूट किए गए टैब को पुलिस ने डीप सर्च मेटल डिटेक्टर का उपयोग कर सोनो थाना के जोकटिया गांव के झाड़ी से पुलिस ने बरामद कर लिया है। झाझा एसडीपीओ रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की पूरी विस्तृत जानकारी दी है। वहीं अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है। इस टीम में झाझा थानाध्यक्ष राजेश शरण, डीआईयू की टीम, सह अवर निरीक्षक शशि भूषण सिंह ,झाझा थाना के प्रतिनियुक्त टाइगर मोबाइल व बीट गस्ती के साथ पुलिस के दल बल शामिल थें।