बीएसपी सुप्रीमो पर अश्लील टिप्पणी करने वाले दोषियों पर लगे रासुका : लुकेश कुमार राही
वृन्दावन/मथुरा।बहुजन समाज पार्टी प्रमुख एवं पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी के प्रति सोशल मीडिया पर अश्लील टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर अखिल भारतीय समता फाउंडेशन के पदाधिकारी थाना वृन्दावन पर पहुँचे।
अखिल भारतीय समता फाउंडेशन के पदाधिकारी लुकेश कुमार राही ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी लिखने वाले राघव भारद्वाज पुत्र योगेंद्र भारद्वाज निवासी छीपी गली थाना कोतवाली वृंदावन, व अन्य विश्वनाथ गौतम,मेघ श्याम गौतम, केवी पाठक के खिलाफ तहरीर लिखकर मुकदमा पंजीकृत कराने के लिए थाना वृंदावन में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया हैं।समाजसेवी राजवीर सिंह एवं प्रमोद जाटव ने संयुक्त रूप से कहा उक्त व्यक्ति ने बहन मायावती का नहीं समूची नारी जाति के साथ अनुसूचित जाति एवं जनजाति का अपमान किया है,जिसके खिलाफ ठोस कार्यवाही के साथ मुकदमा पंजीकृत किया जाना चाहिए। अध्यक्ष लुकेश कुमार राही ने जातीय भावना से ओतप्रोत होकर अपमान करने वालों के खिलाफ रासुका के तहत कार्यवाही की मांग की हैं।इस अवसर पर प्रमोद जाटव,राजवीर सिंह अध्यक्ष सुहेलदेव समाज पार्टी मथुरा,नरेश चौधरी, महासचिव विवेक कुमार,आकाश, कुलदीप,कुमार,श्याम सुंदर,विजय कुमार,गोलू,राजाराम, रवि नगला पिसावा, हररोज चौधरी,जितेंद्र बाजना,नीरज आदि आदि ने आक्रोश व्यक्त किया।