इधर उधर कीउत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)मथुरा
बार चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशियों ने दिखाया दमखम
मथुरा।बार एसोसिएशन मथुरा की चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है।इसी क्रम मे बार सचिव पद के लिए गोपाल गौतम ने बताया कि वह पिछले बार भी सचिव पद के लिए खड़े हुए थे लेकिन कुछ मतों से हार का सामना करना पड़ा।इस बार उनके सामने टक्कर लेने वाला कोई प्रत्याशी नहीं है।सभी साथियों का सहयोग उन्हें मिल रहा है।अधिवक्ताओं के अधिकार के लिए संगठन अदालत में फैले भ्रष्टाचार को भी खत्म करना मुख्य मुद्दा है।बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए नामांकन के आखिरी दिन प्रत्याशियों ने अपने अपने नामांकन किए।इस दौरान उन्होंने नामांकन के दौरान ही अपने विरोधियों को ताकत का एहसास कराया।प्रत्याशियों ने नामांकन के लिए भीड़ जुटाने में पूरा जोर लगा दिया। सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं।इस बार अधिवक्ताओं की मुख्य समस्याओं को लेकर प्रत्याशी मैदान में हैं।