बसपा के कद्दावर नेता ने थामा आप का दामन
मथुरा।आम आदमी पार्टी द्वारा शुक्रवार को आगरा के सूरसदन में आयोजित ब्रजप्रांत कार्यकर्ता सम्मेलन में मथुरा से बसपा के एक कद्दावर नेता ने अपने दर्जनों समर्थक के साथ आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया। ज्ञात हो कि डॉ भगवान सिंह जिन्होंने बसपा को संगठनात्मक ढांचा देने में अहम निभायी थी।जोकि की मान्यवर कांशीराम के साथ बसपा में जुड़े थे।तब से लेकर अब तक पार्टी में सक्रिय रहे।आज आम आदमी पार्टी के कार्यों से प्रभावित होकर आप का दामन थाम लिया।डॉ सिंह को आप के सांसद संजय सिंह एवं ब्रजप्रान्त अध्यक्ष डॉ हृदेश चौधरी ने सदस्यता दिलाई।उनके साथ सदस्यता ग्रहण करने वालों में बसपा के जिला सचिव व छाता के विधानसभा प्रभारी रहे भोजराज सुमन व जाटव समाज के वरिष्ठ नेता हुकम सिंह मुख्य रहे।डॉ भगवान सिंह पूर्व में बसपा के दिल्ली, उत्तराखंड व मध्यप्रदेश के प्रभारी व अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य व मथुरा जनपद के जिलाध्यक्ष भी रह चुके हैं। डॉ भगवान सिंह ने आम आदमी पार्टी की विचारधारा में आस्था जताते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी ही देश व गरीबों का भविष्य है तथा देश को अब अरविंद केजरीवाल को प्रधानमंत्री बनाना चाहिए। केजरीवाल एक देशभक्त एवं ईमानदार नेता हैं।वो जाति धर्म की राजनीति नहीं करते बल्कि विकास की राजनीति करते हैं।गरीबों, असहायो,पिछडो के हित की सोचते हैं।डॉ सिंह के आप पार्टी जॉइन करने पर मथुरा जिलाध्यक्ष भगतसिंह,जिला महासचिव एडवोकेट गिर्राज कटारा,सचिव प्रवीण भारद्वाज,चंद्रशेखर मिश्रा व पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बनबारी लाल भरंगर सहित आप के सभी कार्यकर्ताओं ने ख़ुशी व्यक्त की तथा शुभकामनाएं दी।मथुरा जिला प्रभारी अश्वनी मिश्रा ने कहा कि डॉ सिंह के आप में शामिल होने से आप जिले में और शक्तिशाली होगी।उन्होंने कहा कि डॉ सिंह का जिले में पिछड़ों गरीबों में लोकप्रियता है लोग उनके साथ दिल से जुड़े हुए हैं।