बजरंगधाम कॉलोनीवासियों ने लाइट की समस्या को लेकर कॉलोनीनाइजर का किया विरोध रोका रास्ता
मथुरा।थाना हाईवे क्षेत्र गिरधरपुर मौजा में मनोज चौधरी प्रॉपर्टी डीलर द्वारा बरजंगधाम के नाम से 6 वर्ष पूर्व एक कॉलोनी काटी गयी और कॉलोनी काटते समय कॉलोनीनाइजर द्वारा लोगों से लाइट पानी आदि लगवाने का वायदा किया गया।कॉलोनीनाइजर द्वारा लोगों से किया गया वादा तो पूरा नहीं किया लाइट की समस्या से जूझ रहे कॉलोनीवासियों ने मीटर लगवाने की कई बार कोशिसे की इस संबंध में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा को भी प्रार्थना पत्र दिए फिर भी लाइट की समस्या का कोई हल नहीं हुआ।लाइट के लिए कॉलोनीवासियों ने बाहर से जंपर डाल दिए इस दौरान आधा दर्जन से अधिक लोंगो के घरों पर विजिलेंस द्वारा छापेमारी की गई और एफआईआर भी दर्ज की गई,लेकिन पास में ही कॉलोनीनाइजर मनोज कुंतल ने दूसरी जमीन खरीद कर बजरंग धाम कॉलोनी के मेन रास्ते से पुरानी कॉलोनीवासियों को लाइट कनेक्शन का बहाना देकर रास्ता निकाल दिया जिससे गुस्साए बजरंगधाम कॉलोनी के निवासियों ने जेसीबी लाकर रास्ते में गड्ढा खुदवा दिया और कॉलोनी नाइजर मनोज कुंतल से अपना वादा पूरा करने के लिए कहा।इस पर कॉलोनीनाइजर मनोज कुंतल ने भड़कते हुए कॉलोनीवासियों से गाली गलौज कर दी जब मीडिया ने इस संबंध में कुछ स्थानीय लोगों से बात की तो उन्होंने बताया समय-समय पर हम अपने कॉलोनीनाइजर से लाइट पानी आदि की मांग करते रहे हैं लेकिन हमें हर बार आश्वासन मिलता रहा है।अब हम आर -पार की लड़ाई के मूड में है जब तक कॉलोनीनाइजर हमारी मांगों को पूरा नहीं कर देता तब तक हम उसे निकलने के लिए रास्ता नहीं देंगे।