फ़तेहपुर में एक बार फिर धर्मांतरण का मामला सामने आया ||
फ़तेहपुर में एक बार फिर धर्मांतरण का मामला सामने आया है चर्च में धर्मांतरण के मामले में पादरी सहित 26 लोगों पर मुकदमा दर्ज सभी को जिला प्रशासन ने भेजा जेल,हिन्दू संगठनों के विरोध बाद हुई कार्यवाही फतेहपुर जिले में शुक्रवार की बीती रात शहर के एक चर्च में धर्मांतरण के मामले में हिन्दू संगठनों के विरोध के बाद पुलिस ने सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करते हुए पादरी सहित 26 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर सभी को गिरफ्तार करते हुए जेल भेजने की कार्यवाही की है। फतेहपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के हरिहरगंज मोहल्ला के चुना वाली गली में बीती रात इवेज लिकल चर्च ऑफ इंडिया में चंगाई सभा के आड़ में धर्मांतरण कराया जा रहा था।जिसको लेकर मौके पर पहुचे हिन्दू संगठनों के लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया था।सूचना पर एसडीएम व सीओ सिटी पुलिस बल के साथ पहुचे थे।जिस पर कार्यवाही करते हुए पादरी सहित 26 लोगों को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया गया है।सभी को पुलिस ने मेडिकल कराने के बाद जेल भेजने की कार्यवाही की है।
इस मामले में डीएसपी सदर दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि बीती रात 14 अप्रैल को शहर के एक चर्च में धर्मांतरण कराया जा रहा था।जिस पर सदर कोतवाली में विनय कुमार सैमसन सहित 26 लोगों पर धर्मांतरण का मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार कर सभी को जेल भेजने की कार्यवाही की गई है।