प्राण वायु का आधार ही वृक्ष है== नवागत सरपंच किरण वर्मा
दतिया//उनाव लोकेश मिश्रा
उनाव बालाजी//दतिया जिले की धार्मिक नगरी सूर्य नगरी उनाव बालाजी में नवागत सरपंच किरण वर्मा के मार्गदर्शन में एवं सचिव रामसेवक यादव के नेतृत्व में सरपंच प्रतिनिधि लक्ष्मण वर्मा द्वारा कछुए की प्रसिद्ध धार्मिक स्थल लमान माता पर वृक्षारोपण किया गया! प्राप्त जानकारी के अनुसार हाल ही में संपन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में उनाव बालाजी से किरण वर्मा को सरपंच पद का जनसमर्थन भारी मात्रा में मिला इस दौरान अपने सरपंच कार्यकाल को प्रारंभ करने से पहले कस्बे की प्रसिद्ध लमान माता मंदिर लमान की देवी पर वृक्षारोपण कराया!
वृक्षारोपण के दौरान सरपंच प्रतिनिधि लक्ष्मण वर्मा शिक्षक राजेंद्र यादव एवं मंदिर पुजारी मनोज महाराज के साथ-साथ गांव के विशिष्ट जन उपस्थित रहे!
इस दौरान जानकारी देते हुए सरपंच प्रतिनिधि लक्ष्मण वर्मा ने बताया कि वृक्ष प्राणवायु का आधार होते हैं वर्तमान में वृक्षों की संख्या कम होने के कारण तापमान में परिवर्तन देखा जा रहा है लेकिन हम सभी का कर्तव्य है कि वृक्षों को लगाएं तापमान के साथ-साथ प्राणवायु को भी समांतर स्थिति पर लाया जा सके जैसी महत्वपूर्ण बात कही!