प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री से भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करानी की मांग
वृंदावन/मथुरा। तपस्वी छावनी अयोध्या पीठाधीश्वर जगद्गुरु परमहंस आचार्य महाराज गुरुवार को धर्म नगरी वृंदावन पहुंचे।
यहां उन्होंने सुनरख रोड स्थित महेश्वर धाम में भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित कराने की कामना से चल रहे अखंड श्रीराम महायज्ञ में आहुति दी। पत्रकारों से मुखातिब हुए परमहंस आचार्य महाराज ने कहा कि भारत के हिंदू राष्ट्र घोषित होते ही पूरी दुनिया से जिहाद और आतंकवाद खत्म हो जाएगा। साथ ही कहा कि एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दे रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर हिंदू बेटियों की हत्या हो रही है। जिस पर अंकुश लगाने के लिए भारत का हिंदू राष्ट्र घोषित होना जरूरी है।वहीं संत सुरक्षा मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेश पचौरी ने सभी से महाराजश्री के अभियान में सहयोग प्रदान करने का आहवान किया एवं प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग की है।