प्रतापगढ़:- जिलाधिकारी ने बच्चों की पढ़ाई की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिये जाने के निर्देश दिये।।
जिलाधिकारी ने उच्च प्राथमिक विद्यालय घूरपुर, जसरा एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सहित नव निर्मित आर0टी0ओ0 कार्यालय का किया निरीक्षण।
जिलाधिकारी ने लाइसेंस तथा परिवहन से सम्बंधित कार्यों में पारदर्शिता बनाये रखने के दिए निर्देश।।
जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री ने सोमवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय घूरपुर, जसरा एवं करस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय घूरपुर जसरा का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने बच्चों की पढ़ाई की गुणवत्ता की जांच करते हुए बच्चों से पहाड़ा, गुणा एवं अंग्रेजी के शब्दों की मीनिंग पूछा तथा अध्यापकों से कहा कि और मेहनत करने की आवश्यकता है। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय जसरा का निरीक्षण किया तथा वहां पर उन्होंने साफ-सफाई, भोजनालय, बच्चों के खेलने तथा जो बच्चों को खिलाया जाता है।।
उसकी गुणवत्ता की जानकारी ली और छात्रावास का भी निरीक्षण किया। वहां पर उन्होंने बच्चों की पढ़ाई, पुस्तकें, बैज तथा खाने आदि की जानकारी लेते हुए कहां कि बच्चों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए।।