ब्रेकिंग न्यूज़
पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ब्रांच दतिया ने की सुरक्षा की मांग
दतिया //लोकेश मिश्रा
दतिया//दतिया मेडिकल कॉलेज में पदस्थ डॉक्टर हेमंत जैन सह अस्पताल अधीक्षक शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय दतिया में डॉक्टर एवं उनके सहयोगी साथियों पर प्रहलाद भटनागर एवं उनके पुत्र उज्जवल भटनागर तथा पांच अन्य अज्ञात लोगों द्वारा अभद्र व्यवहार मारपीट व गाली-गलौज के साथ जान से मारने की धमकी दी गई थी!
उक्त घटना को ध्यान केंद्रित करते हुए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ब्रांच दतिया अध्यक्ष डॉक्टर श्वेता यादव एवं सचिव डॉक्टर के. एम. वरुण द्वारा दतिया पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर को ज्ञापन देकर सुरक्षा की मांग एवं दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग गई जिस पर पुलिस अधीक्षक दतिया द्वारा उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया गया!
गौरतलब है कि उक्त घटना को लेकर चिकित्सा महाविद्यालय समस्त स्टाफ द्वारा घटना की निंदा की गई!