Uncategorized
* पीएम किसान निधि के लिए किसान आधार लिंक का वैरिफिकेशन कराए- उप कृषि निदेशक

झांसी//लोकेश मिश्रा
उप कृषि निदेशक के के सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि पीएम- किसान योजनान्तर्गत भारत सरकार ने लाभ प्राप्त कर रहे सभी लाभार्थियों का आधार Validation कराने के उद्देश्य से pmkisan.gov.in वेब पर एक लिंक eKYC के नाम से खोल दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में भारत सरकार द्वारा उक्त खोले गये पोर्टल पर दिये गये लिंक पर जाकर योजना का लाभ प्राप्त कर रहें सभी कृषकों का दिनांक 31.05.2022 तक eKYC कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, ताकि योजना का लाभ नियमित प्राप्त हो सके।
उप कृषि निदेशक ने योजनान्तर्गत नये पंजीकरण करा रहे कृषकों की भी eKYC कराने के निर्देश दिये गये है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार तथा उ0प्र0 शासन द्वारा जनपद में दी गयी व्यवस्था का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने तथा पीएम-किसान योजना का लाभ प्राप्त कर रहे सभी लाभार्थियों का पोर्टल पर दी गयी।
उन्होंने कहा कि व्यवस्था के अनुसार मोबाइल ओ0टी0पी0/बायोमैट्रिक करवाना सुनिश्चित करें। जनपद के नजदीकी जनसेवा केन्द्रों एवं बैंक में जाकर अपने बैंक खाते को आधार एवं NPCI से लिंक करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कृषकों को यह भी अवगत कराया कि यदि उनके द्वारा eKYC नहीं करायी जाती है, तो भारत सरकार द्वारा उनकी आगामी किस्त रोक दी जायेगी।
उप कृषि निदेशक ने जनपद में कृषि विभाग के समस्त क्षेत्रीय कर्मचारी को निर्देश देते हुए कहा कि अपने क्षेत्र के कृषकों का आधार Validation मोबाइल ओ0टी0पी0/बायोमैट्रिक eKYC से कराया जाना सुनिश्चित करें।