पहाड़ों पर सजा मां का दरबार,जागरण में भोर तक झूमे भक्त
मथुरा।डीग गेट स्थित अर्जुनपुरा में नवरात्र के अंतर्गत स्थानीय मित्र मंडली द्वारा आयोजित मां भगवती के जागरण में गायकों द्वारा प्रस्तुत भजनों पर श्रद्धालुओं ने जमकर हाजिरी लगाई।कन्या रूप में भक्तों के मध्य शेर पर सवार होकर आई मां का भक्तों ने रोली-चावल से तिलक कर आशीर्वाद लिया। ऊंचे-ऊंचे आर्टिफिशियल पहाड़ बनाकर भक्तों ने महामाई का दरबार सजाया था। समापन भोर में तारा रानी की कथा के बाद हलवा-चना प्रसाद वितरण कर किया गया।स्थानीय मित्र मंडली द्वारा आयोजित मां के जागरण में भक्तों ने दीप-धूप से माता का पूजन कर उन्हें श्रृंगार अर्पित किया। इसके बाद कलाकारों द्वारा प्रस्तुत मां की भेंट व लांगुरियाओं पर भक्तों ने जमकर हाजिरी लगाई। कलाकारों ने चलो बुलावा आया है, कैला मइया के भवन में घुटवन खेले लांगुरिया, तेरे दरबार में मैया खुशी मिलती है, लांगुरिया नेक पंप चलाए दे हवा निकल गई पहिया की आदि के माध्यम से वातावरण को भक्तिमय बनाया।इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ कमेटी के पदाधिकारियों ने मां ज्वाला की ज्योति जलाकर किया।व्यवस्थाएं शशि कपूर, राकेश, सवेंद्र कुमार,दिनेश कुमार, शशि कर्दम, गौरव, चिंटू,राजेश कुमार, अजीत,भानु प्रताप सिंह, नरेंद्र कुमार, देवेंद्र कुमार आदि ने संभालीं।