पहले आओ पहले पाओ के आधार पर तालाब खुदवाने के लिए होगा चयन
झांसी लोकेश मिश्रा
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत
खेत तालाब हेतु “पहले आओ पहले पाओं” के आधार पर होगा चयन!
प्राप्त जानकारी के अनुसार
भूमि संरक्षण अधिकारी (राजला०) मऊरानीपुर विपिन कुमार ने अवगत कराया है। कि केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (PMKSY) जनपद झाँसी वर्ष 2016-17 से अनवरत रूप संचालित की जा रही है। जिसके क्रम में वर्ष 2022-23 में खेत तालाब खुदवाने के इच्छुक कृषकों को सूचित किया जाता है कि वह अपने खेत तालाब खुदवाने हेतु कृषि विभाग के पोर्टल upagriculture.com में शीघ्र पंजीकरण सुनिश्चित करा लें ताकि “पहले आओ पहले पाओं” के आधार पर उनका चयन किया जा सके। लघु आकार का खेत तालाब (22x20x3 मी०) जिसकी लागत 105000.00 रू0 है जिसका 50 प्रतिशत अनुदान तीन किस्तों में सरकार द्वारा देय है. वही मध्यम आकार का खेत तालाब ( 35x30x3 मी०) जिसकी लागत 228400.00 रू० है जिसका 50 प्रतिशत अनुदान तीन किस्तों में सरकार द्वारा देय है।