नागरिक मंच व नगर निगम क्षेत्रातर्गत विभिन्न सामाजिक संगठनों के द्वारा नगर निगम का घेराव किया
रिपोर्ट :- नितिन शर्मा
कोटद्वार :- नागरिक मंच के साथ विभिन्न सामाजिक संगठनों ने मिलकर नगर निगम का विभिन्न मांगो के तहत घेराव किया वही नागरिक मंच के अध्यक्ष सी पी नेथानी का कहना है
की क्षेत्र से जुडी समस्याओ के लिए हम कई बार मेयर से वार्ता करने का प्रयास किया पर हर बार हमारा प्रयास असफल रहा,,
क्षेत्र से जुड़े खुश विन्दु पर आज विभिन्न संगठनों ने नगर निगम का घेराव किया(1)मोटर नगर बस अड्डा, ट्रेचिंग ग्राउंड से कचरा निस्तारण, क्षेत्र में पार्किंग व्यवस्था, लकड़ी पडाव में प्रस्तावित निर्माण, कोट के आदेश पर हटाए गए अतिक्रमण का सुधार, सरकारी भूमिव विभिन्न मार्गो से अतिक्रमण हटाया जाने, आवारा पशुओ की समस्या का समाधान, शौचालय की असुविधा व साफ सफाई, बरसात से पहले नालियों की साफ सफाई व नालियों के ऊपर दुकानदार द्वारा अतिक्रमण को हटाना जैसी विभिन्न मांगो को लेकर आज नगर निगम का घेराव किया…