Welcome to Soochna India   Click to listen highlighted text! Welcome to Soochna India
ब्रेकिंग न्यूज़

नर सेवा नारायण सेवा से कम नहीं क्योंकि प्रत्येक मनुष्य के ह्रदय में भगवान विराजमान होते — खेलगुरू बृजरतन अशोकशेखर पहलवान ।।

विश्व हिन्दू परिषद गौ रक्षा विभाग व अखाड़ा शिवशक्ति द्वारा रात्रि में गरीब असाय,जरूरत मंद लोगो को कम्बल वितरण किये गए जिसमे खेलगुरू बृजरत्न अशोकशेखर पहलवान जी उपस्थित रहे सभी विश्व हिंदू परिषद गौ रक्षा विभाग मथुरा की पूरी टीम के द्वारा बहुत सराहनीय कार्य किया गया हम उनको बहुत-बहुत धन्यवाद देते हैं इस प्रकार की नर सेवा करने से भगवान प्रसन्न होते हैं क्योंकि प्रत्येक मनुष्य के हृदय में भगवान का निवास होता है और किसी मनुष्य की मदद करने से एक अलग आनंद की प्राप्ति होती है इस मौके पर मेरे छोटे भाई विभाग सह संयोजक आकाश ठाकुर ने कहा की हम लोगों ने संकल्प लिया है कि इस सर्दी में हम किसी गरीब असहाय को आहत नही होने देंगे इस तरह के कार्यक्रम हम चलाते रहेंगे शरुआत में हमने इन जगहों से जैसे जंक्शन, नया बस स्टैंड,होलीगेट, पुराना बस स्टैंड, जन्म भूमि,, आदि जगह पर हम लोगों ने बच्चे, महिलाओं, और बुजुर्गों को कंबल वितरण किये है ।अवसर पर ,विकास पंडित, हेमन्त शर्मा ,अभिषेक ठाकुर, आकाश ठाकुर,शेखरअशोक पहलवान, जय भगवान पहलवान, कन्नू , पुनीत चतुर्वेदी, प्रशांत, पवन ,केशव। अभिषेक ,आदि लोग उपस्थित रहे ।।

Anuj Tiwari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!