उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)मथुरा
देव उत्थान एकादशी के दृष्टीगत मथुरा कप्तान ने परिक्रमा मार्ग और घाटों का किया निरीक्षण

मथुरा में आज देवउठनी एकादशी के दृष्टीगत
एसएसपी अभिषेक यादव ने परिक्रमा मार्ग और घाटों का निरीक्षण किया।थाना वृन्दावन क्षेत्रान्तर्गत देवउठनी एकादशी के दृष्टिगत परिक्रमा मार्ग,केसी घाट,कालीघाट आदि स्थानों व आस पास के भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र बाजार में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु मथुरा एसएसपी अभिषेक यादव ने पुलिस बल के साथ पैदल गस्त की।साथ ही परिक्रमा मार्ग में पुलिस प्रशासन द्वारा की गयी व्यवस्थओं का निरीक्षण कर परिक्रमार्थीओं/श्रद्धालुओं/जनपदवासियों को किसी प्रकार की अव्यवस्था/असुविधा का सामना न करना पड़े इस सम्बन्ध में सुझावों का आदान-प्रदान कर सम्बंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये और नाव द्वारा भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्थाओ की जनकारी ली।