दिल्ली:- सफलता पूर्वक संपन्न हुआ Purwar Achievers Foundation का 16वां सम्मान समारोह व फैशन शो।।


पुरवार अचीवर्स फाउंडेशन (दिल्ली), Empowered Womens Forum India व सहयोगी संस्था एकता फाउंडेशन द्वारा दिल्ली में majestic crown banquet में , 16वे राष्ट्रीय सम्मान समारोह का आयोजन 7th May 2023 को किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि बीजेपी दिल्ली के उपाध्यक्ष श्री राजन तिवारी जी, celebrity Guest- Bollywood actor Ronne Shah व जुनैद खान, एकता फाऊंडेशन की डायरेक्टर कार्यक्रम मे सहयोगी किरन सिंह जी, supporter — vip guest में Djewel India के chairman पी शर्मा जी , dr .पिंकी चौधरी , kerabon professional उस्मान खान , पटियाला जूती के फाउंडर नवनीत सिंह , इवेंट की ब्रांड एंबेसडर शैली बिंद्रा , अंकुश गोयल, हरियाणवी सिंगर सुशील मस्ताना, administrative officer वी एस तोमर, मोंटू मस्त पंजाबी पॉप सिंगर, रहे।
गेस्ट ऑफ ऑनर अंजली कपूर धमीजा , आरती मल्होत्रा ,अंशिका वर्मा, गौरव शर्मा , मॉडल दीपिका गुप्ता, सुस्षिता कंवर, स्नेहलता भारद्वाज, व अन्य अतिथिगण उपस्थित रहे । मंच को शानदार तरीके से संभाला , स्मृति महाजन व शिल्पी बहादुर ने । इस कार्यक्रम में देश के कोने कोने से अलग-अलग क्षेत्रों से अलग-अलग कार्यों में कार्यरत 51 प्रोफाइल सिलेक्ट किए गए, जिसमें 11 मीडिया पर्सनेलिटी को भी प्राइड ऑफ भारत सम्मान से सम्मानित किया गया , मोंटू मस्त पंजाबी पॉप सिंगर, सुशील मस्ताना व शिव कुमार कोहली ने अपनी सिंगिंग से कार्यक्रम मैं चार चांद लगा दिए।

संस्था द्वारा, 15 राष्ट्र स्तरीय कार्यक्रम सफलतापूर्वक पहले भी किए जा चुके हैं । संस्था द्वारा, राष्ट्र रतन अवार्ड, राष्ट्र गौरव अवार्ड, नारी गौरव सम्मान , EWF- Global Woman Power Award, Pride of Bharat के लिए के नॉमिनेशन पूरे इंडिया से मंगवाए गए ,total 51 profiles को संस्था द्वारा सम्मानित किया गया जिसमें 11 मीडिया personality को भी Pride of Bharat award से सम्मानित किया गया ।
Purwar achievers foundation इस समय Delhi/NCR ही नहीं पूरे भारत मैं अपनी एक अलग पहचान बना चुकी है, संस्था द्वारा किए जाने वाले सम्मान समारोह में देश भर से लोग अलग अलग जगह से आकर सम्मिलित होते हैं। इस कार्यक्रम में Fashion Show व Cultural Show का भी शानदार आयोजन किया गया , जिसमें special children द्वारा rampwalk जिसका title – we are not disabled, we are just differently abled था ।
इसमें प्रतीक स्पेशल स्कूल, व राइडर आमिर के स्कूल के बच्चों ने व कुछ और special बच्चों ने rampwalk किया , इस cause के लिए bollywood celebrities, celebrity models व social activist व कार्यक्रम मैं आए काफी अतिथिगण ने भी rampwalk किया, organiser – अनीता पुरवार, मनोज पुरवार, श्रेयांश व श्रेया व किरन सिंह ने भी rampwalk किया ।चेतना ngo के बच्चों के dance performance व Shreya Purwar, सिद्धि सूरी, सभी ने अपनी perfomance से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया ।
अंत मैं कार्यक्रम के organiser Dr. manoj Purwar जी व dr. Anita Purwar ji ने अपनी पूरी टीम के साथ सभी अतिथियों व समस्त मीडिया का धन्यवाद किया l