उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)मथुरा
दिन दहाड़े चोरों ने हाथ साफ कर मन्दिर में रखी नगदी की पार

मथुरा।सर्दी शुरू होते ही बदमाशों ने भी चोरी की घटनाओं को अंजाम देना शुरू कर दिया है ऐसा ही एक मामला आज कस्बा सौंख में देखने को मिला।जहां अड्डे के पास स्थित एक बगीची से चोरों ने दिन दहाड़े चोरी की घटना को अंजाम दे डाला।बगीची पर सेवा पूजा करने वाले साधु राममाधव दास ने बताया कि वह आज सुबह किसी काम से गोवर्धन गया था और करीब तीन बजे के आसपास बगीची पर पहुँचा तो उसे कोठरी का ताला टूटा हुआ मिला इसके साथ ही कोठरी से एक साउंड मशीन सहित नकदी पार मिली।