तीस करोड़ की लागत से तैयार मल्टीलेवल पार्किंग का हुआ शुभारंभ
द्वारकाधीश मंदिर आने वाले श्रद्धालुओ सहित शहर वासियों को मिलेगा लाभ
मल्टीलेवल पार्किंग से द्वारिकाधीश मंदिर व होलीगेट तक ई रिक्शा से जायेंगे श्रद्धालु
नगर आयुक्त ,सी ओ सिटी व पार्षदो की मौजूदगी में मेयर ने फीता काट किया मल्टीलेवल पार्किंग का शुभारंभ
मथुरा। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पर्यटन की दृष्टि से बढ़ावा देने के लिए कई योजनाओ की सौगात मथुरा की झोली में डाल रखी है उन्ही योजनाओं में से एक शहर के बीचोबीच मल्टी लेवल पार्किंग की थी । उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के द्वारा तीस करोड़ की लागत से बनवाई गई है मल्टी लेवल पार्किंग का काम पूरा हो जाने के बाद इस मल्टी लेवल पार्किंग का शुभारंभ कर शहरवासियों के लिए सौंप दिया गया । इस मल्टी लेवल पार्किंग की वजह से द्वारिकाधीश मंदिर ,यमुना घाटों पर पूजा पाठ करने के लिए देश के कोने कोने से आने वाले श्रद्धालुओ के साथ साथ शहर के अतिव्यस्त होलीगेट क्षेत्र में ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने में मददगार साबित होगी । जुबली पार्क में 320 गाड़ियों की क्षमता वाली इस मल्टीलेबल पार्किंग का शुभारंभ नगर आयुक्त सी ओ सिटी नगर निगम के पार्षद व अन्य गणमान्य लोगो की मौजूदगी में नगर निगम के मेयर डॉ मुकेश आर्यबन्धु ने फीता काटकर किया ।करीब तीस करोड़ रुपए की लागत से बनी इस मल्टी लेवल पार्किंग, फड़ सेंटर व ओपन एयर थिएटर का लोकार्पण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया था।मल्टीलेवल पार्किंग की शुरुआत के साथ ही अधिकारियों ने उम्मीद जताई कि इससे होली गेट क्षेत्र में जाम की समस्या से निजात मिलेगी। साथ ही द्वारिकाधीश सहित मथुरा आने वाले श्रद्धालुओ को इसका लाभ मिलेगा ।
इसके साथ ही उन्होने बताया कि आगामी दिनों में मल्टी लेवल पार्किंग से होली गेट तक एक रिक्शा चलाई जाने की योजना पर भी काम किया जा रहा है ताकि श्रद्धालुओ को आने जाने में कोई परेशानी न हो ।
बता दें कि उत्तर प्रदेश ब्रिज तीर्थ विकास परिषद द्वारा 30 करोड़ की लागत से डैंपियर नगर स्थित जुबली पार्क में मल्टीलेवल पार्किंग, फड़ सेंटर व ओपन एयर थिएटर का निर्माण कराया है, जिसका संचालन नगर निगम द्वारा किया जाएगा।