तीन गिरफ्तारी वारंटी गोहद चौराहा पुलिस की गिरफ्त में
गोहद चौराहा थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा की अपराधियों पर निरंतर कार्रवाई जारी
भिंड//ब्यूरो
आरोपी
भिंड////अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री कमलेश कुमार खरपूसे तथा एसडीओपी महोदय गोहद सौरभ कुमार जी के नेतृत्व में थाना गोहद चौराहा पुलिस द्वारा आज फरार आरोपी
1-रामसेवक पुत्र राम लखन कुशवाह उम्र 36 साल निवासी किरतपुरा हाल निवासी अटेर रोड भिंड
2- नवदीप पुत्र बृजमोहन निवासी बिरखड़ी
3-नाहर सिंह पुत्र कोठारी लाल निवासी माता का पुरा
को आरोपियों के घर से गिरफ्तार किया गया आरोपियों के विरुद्ध माननीय न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी किए गए थे!
आरोपियों की गिरफ्तारी में निरीक्षक रविंद्र शर्मा थाना प्रभारी गोहद चौराहा, सहायक उपनिरीक्षक अब्दुल शमीम ,कार्यवाहक प्रधान आरक्षक रामनिवास दीक्षित ,आरक्षक तिलक आरक्षक राम कुमार तोमर , महिला आरक्षक माधुरी की मुख्य भूमिका रही ।