झांसी व्यापार मंडल ने एडिशनल कमिश्नर ग्रेड 1 को सौंपा ज्ञापन
झांसी///लोकेश मिश्रा
झांसी //दिनांक 13 मई 2022 को झांसी व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष संतोष साहू के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने समाधान योजना के व्यापारियों को वार्षिक विवरणी फॉर्म GST R- 4 जमा न हो सकने के सम्बंध में जीएसटी काउंसिल को संबोधित एक ज्ञापन एडीशनल कमिश्नर ग्रेड -1 झांसी को सौंपा एवं ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि वर्ष 21 – 22 के समाधान योजना के अन्तर्गत व्यापारियों द्वारा फॉर्म GSTR -4 भरते समय कम्प्यूटर GST पोर्टल पर पूर्व वर्षों के टैक्स की मांग कर रहा है जबकि व्यापारियों द्वारा टैक्स समय पर जमा किया जा चुका है एवं इस संबंध में व्यापरियों द्वारा पोर्टल पर अनेकों बार शिकायत डाली गई परंतु पोर्टल पर GST कर की देयता नहीं हटी | पोर्टल की तकनीकी त्रुटि के कारण व्यापारीगण संगत बर्ष 21 – 22 के त्रैमासिक एवं वार्षिक रिटर्न समय से नहीं दाखिल कर पा रहे हैं और रुपए 50 / – प्रतिदिन बिलम्ब शुल्क लग रहा है जो कि न्यायसंगत नहीं है।
यह भी संज्ञान में लाना चाहते हैं कि अब तक व्यापारियों को वार्षिक रिटर्न GSTR – 4 भरने के लिए वर्ष की समाप्ति के पश्चात 6 माह तक का समय दिया जाता रहा है जबकि इस बार व्यापारियों को ये सहूलियत नहीं दी जा रही इसको दाखिल करने हेतु अन्तिम तिथि को बढ़वाने की भी मांग की गई जिससे व्यापरियों पर पोर्टल की त्रुटि की वजह से पेनल्टी ना लगे प्रतिनिधिमंडल में प्रांतीय संयोजक सुजीत अग्रवाल, जिला अध्यक्ष विवेक जैन, फाइनेंस एवं विधि प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सी.ए. रचित अग्रवाल, अशोक अग्रवाल काका, अनिल साहू आदि शामिल रहे |