झांसी लाला फैमिली रेस्टोरेंट का हुआ उद्धघाटन
झांसी//लोकेश मिश्रा।
झाँसी ! लॉर्ड महाकलेश्वर, द्वारका कॉलोनी पिछोर रोड पर स्थित लाला फैमिली रेस्टोरेन्ट का उद्धघाटन मुख्य अतिथि आसरा सोसाइटी कि अध्यक्ष पूजा शर्मा द्वारा फीता काटकर भव्य शुभारंभ किया गया । मुख्य अतिथि अध्यक्ष पूजा शर्मा ने कहा कि आज अच्छे खाने पीने के होटल खुल रहे हैं जिसमे आम लोगो की पसंद का ख्याल रखते हुए अच्छे खाने परोसे जा रहे हैं लेकिन हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि यह लाला फैमिली रेस्टोरेंट औरों से हटकर सस्ती एवं अच्छी सेवा उपलब्ध कराएगा। उन्होंने कहा व्यापार ही एक ऐसा रास्ता है जिससे आप खुद ही नहीं दूसरों को भी रोजगार प्रदान कर सकते हैं इसलिए रोजगार पर ध्यान दिया जाना आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत है। रेस्टोरेंट के प्रो. विक्की श्रीवास्तव ने बताया कि यहां विभिन्न प्रकार के खाने की उच्च कोटी की व्यंजन खाद्य पदार्थ किफायती दर पर उपलब्ध है । रेस्टोरेंट में सभी तरह के फास्ट फूड के साथ भोजन की उत्तम सुविधा होगी। यहां लोग परिवार के साथ आकर लजीज अच्छे भोजन का आनंद ले सकते हैं। होम डिलीवरी की भी सुविधा उपलब्ध है, लोग फोन पर बुकिंग करवा सकते हैं . इस अवसर पर आसरा सोसाइटी कि सुनीता चौहान (सचिव), लीना रामानी (उपाध्यक्ष), हरविंदर सिंह (मेट्रो हॉस्पिटल), तरुण जुनेजा, विकास पटेल (अवध फूड्स), कैलाश कुशवाहा ,प्रीति मिश्रा, दीपा यादव,रानी साहू, कल्पना वर्मा, गरिमा, नूतन जुनेजा, आकांक्षा जुनेजा ,लोकेश, संजीव साहू आदि लोग मौजूद रहे