ब्रेकिंग न्यूज़
झांसी के नए डीएफओ होंगे एम.पी गौतम

झांसी//लोकेश मिश्रा

झांसी///प्रदेश मुख्यालय से हुये आदेशों के अनुसार वन विभाग में 05 जनपदों में नये डी.एफ.ओ. तैनात किये गये है। एम.पी. गौतम को झांसी जनपद का प्रभार शौपा गया है। इसके पूर्व गौतम बांदा जनपद में डी.एफ.ओ. रह चुके है।
आज हुये फेर बदल में एम.पी. गौतम को झांसी, जगदम्बिका प्रसाद को संतकबीर नगर, प्रभाकान्त पाण्डेय को दुधवा टाईगर रिजर्व, संजय शर्मा को वाराणसी व अरूण कुमार को लायन सफारी इटावा के साथ-साथ एटा वन प्रभाग का भी चार्ज दिया गया है।